Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अब महज कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दाव कर रही हैं. उधर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी में सेंध लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के राजनीतिक मैदान में उतर आए हैं और बीजेपी सहित अन्य पार्टियों को पटखनी देने में पूरा जोर लगा रहे हैं.
जालंधर में करेंगे रोड शो
जालंधर में आज केजरीवाल आम आदमी क्लीनिकों का शुभारंभ कर रोड शो करने वाले हैं. इस रोड शो की बदौलत आम आदमी पार्टी शहर के लोगों को जोड़ने का प्रयास करेगी. ताकि बीजेपी में सेंध लगाकर उसे कमजोर किया जा सके. बताया जा रहा है कि जालंधर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के समर्थन में केजरीवाल 2 दिन जालंधर में चुनाव प्रचार करने वाले हैं. इस सीट पर चुनाव जीतना आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है. क्योंकि सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी संगरुर सीट पर उपचुनाव हार चुकी है, ऐसे में इस बार बीजेपी में सेंध लगाकर उसे हारने की पूरी तैयारी कर ली है.
लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही है. इस लिहाज से अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने चुनाव की पूरी कमान संभाल रखी है तो वहीं बीजेपी उपाध्यक्ष सौदान सिंह और यूपी के पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. इसी रणनीति के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हरदीप पुरी, स्मृति ईरानी, गजेंद्र शेखावत को भी पंजाब के चुनावी मैदान में उतारा गया है. मंत्री स्मृति ईरानी जहां बाजार की संकरी गलियों में खुद प्रचार के लिए उतरी हैं तो वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को सोशल मीडिया की कमान की दी गई है. हर मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है.
आपको बता दें कि 10 मई को जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. वहीं 13 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी को दिल का दौर पड़ने से उनका निधन हो गया था, जिसके बाद ये लोकसभा सीट खाली हुई थी. संतोख सिंह चौधरी को 14 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ा था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के CM केजरीवाल बोले- 'मेरे खिलाफ एक पैसे का भ्रष्टाचार मिले तो मुझे सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दें'