Jalanadhar By-Election 2023: पंजाब (Punjab) के जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी (Karamjit Kaur Chaudhary) अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मौजूद रहेंगे. करमजीत कौर दिवगंत कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी (Santokh Singh Chaudhary) की पत्नी हैं, जिनका इसी साल जनवरी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. 


संतोख चौधरी के निधन के बाद से जालंधर की लोकसभा सीट खाली है. संतोख चौधरी एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता मास्टर गुरबंत सिंह सात बार विधायक और पंजाब के पूर्व कृषि मंत्री भी रहे. संतोख चौधरी के बड़े भाई जगजीत सिंह चौधरी पांच बार विधायक और स्थानीय निकाय मंत्री रहे. उनके बेटे विक्रमजीत सिंह भी फिल्लौर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. संतोख चौधरी 2014 और 2019 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वह तीन बार विधायक के साथ-साथ 1992 और 2002 में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे.



बीजेपी-आप और अकादी दल के ये हैं उम्मीदवार


गौरतलब है कि कि जालंधर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट दिया है. सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल अकाली दल से बीजेपी में आए हैं. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आम आदमी पार्टी से कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को टिकट मिला है. सुशील कुमार रिंकू को कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्कासित कर दिया था.


10 मई को होगी जालंधर उपचुनाव के लिए वोटिंग


बता दें कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन पेश करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है. 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है. मतदान 10 मई को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतगणना 13 मई को की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Toll Plaza Punjab: सीएम भगवंत मान ने 9वें टोल प्लाजा को किया बंद, प्रतिदिन 3.80 लाख रुपये की होगी बचत