Jalandhar Bypoll: संदीप पाठक की आप नेताओं को धमकी! 'जालंधर हारे तो नहीं बख्शेंगे', खैरा ने शेयर किया ऑडियो
Punjab Politics: कांग्रेस विधायक खैरा ने राज्यपाल को 2 अश्लील वीडियों सौंपने के बाद अब एक अन्य आप नेता का ऑडियो ट्वीटर पर शेयर किया है. जिसमें वो नेताओं को धमकी देते हुए सुनाई दे रहे है.
![Jalandhar Bypoll: संदीप पाठक की आप नेताओं को धमकी! 'जालंधर हारे तो नहीं बख्शेंगे', खैरा ने शेयर किया ऑडियो Punjab Bypoll: Sandeep Pathak's threat to AAP leaders! 'Jalandhar will not be spared', Khaira shared the audio Jalandhar Bypoll: संदीप पाठक की आप नेताओं को धमकी! 'जालंधर हारे तो नहीं बख्शेंगे', खैरा ने शेयर किया ऑडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/d3058d345738338b3c7559f35984fa561683279573348449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव में की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू होता जा रहा है. पंजाब सरकार के मंत्री के वीडियो का शोर अभी थमा भी नहीं था कि अब पंजाब सरकार की मुश्किलें बढ़ाने के लिए अब सरकार की मुश्किलें बढ़ाने के लिए एक और मंत्री का नेताओं को धमकी देने वाला ऑडियो सामने आया है. हालांकि ‘एबीपी न्यूज’ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल ऑडियो कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
नेताओं को धमकी देते सुनाई दिए संदीप पाठक
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप के नेता संदीप पाठक अन्य आप नेताओं को धमकी देते हुए सुनाई दे रहे है कि अगर जालंधर हार गया तो मुझे बख्शा नहीं जाएगा. वीडियो को ट्वीट करते हुए खैरा ने लिखा, दिल्ली के आकाओं के साथ क्या हो रहा है, यह जानने के लिए नीचे ऑडियो देखें. आम आदमी पार्टी वास्तव में पंजाब के नेताओं को धमकी दे रही है कि अगर वे जालंधर लोकसभा चुनाव में उन्हें दिया गया निर्वाचन क्षेत्र हार गए तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे! मुझे शर्म आती है कि केजरीवाल के साथी कैसे शो चला रहे हैं और आप के 92 विधायकों और मंत्रियों को "बंधुआ मजदूर" बना रहे हैं!
राज्यपाल को सौंपे थे 2 अश्लील वीडियो
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने इससे पहले पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को 2 अश्लील वीडियो सौंपे थे. खैरा की तरफ बताया गया था कि ये अश्लील वीडियो आम आदमी पार्टी के एक कैबिनेट मंत्री के है. खैरा ने राज्यपाल से वीडियो की फॉरेंसिक जांच करवाने की मांग की थी. आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया था कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चंडीगढ़ के डीजीपी को उन वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह पर फिर बोले शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती, कहा- 'जजों को दंडित करेगी प्रकृति'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)