Punjab News: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनावों के तारीखों की घोषणा कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, 10 मई को जालंधर लोकसभा (Jalandhar) सीट पर मतदान होगा, जबकि 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी (Santokh Singh Chaudhary) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, उसके बाद से ही जालंधर की लोकसभा सीट खाली पड़ी है.
कांग्रेस से संतोख चौधरी की पत्नी मैदान में
जालंधर लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दिवगंत सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट देने का पहले ही ऐलान कर दिया है. संतोख चौधरी एक समृद्ध राजनीतिक विरासत वाले परिवार से संबंध रखते थे. संतोख चौधरी के पिता सात बार विधायक रहने के साथ-साथ पंजाब के कृषि मंत्री भी रहे. वहीं संतोख चौधरी के बड़े भाई जगजीत सिंह चौधरी भी 5 बार विधायक रहे और स्थानीय निकाय मंत्री भी रहे. इसके अलावा संतोख चौधरी के बेटे विक्रमजीत सिंह फिल्लौर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. संतोख चौधरी का पंजाब की राजनीति में एक बड़ा कद माना जाता था.
बीजेपी ने अभी नहीं उतारा प्रत्याशी
जालंधर लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए अभी बीजेपी की तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं उतारा गया है कि सूत्रों की माने तो बीजेपी में कई नामों पर इस सीट के लिए चर्चाएं है, जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश बाघा और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अविनाश चंदर के नाम शामिल है. कहा जा रहा है कि स्थानीय नेतृत्व राजेश बाघा के नाम पर ज्यादा जोर दे रहा है. जालंधर के रहने वाले बाघा ने फगवाड़ा से भी उपचुनाव लड़ा था लेकिन उनकी हार हुई थी. बाघा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा से अच्छे संबंध माने जाते है.
ये भी पढ़ें:- सरकार को अल्टीमेटम देने वाले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का ट्विटर अकाउंट बैन? जानें क्या है सच्चाई