Punjab News: पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव की सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है. जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज यानि 20 अप्रैल है. 21 अप्रैल को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और 24 अप्रैल तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकते हैं. आपको बता दें कि जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन की वजह से जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव करवाया जा रहा है. 10 मई को जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, वहीं 13 मई को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 


बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन
बीजेपी प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल 18 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर चुके है. आपको बता दें कि इंदर इकबाल सिंह अटवाल लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे है. बेटे के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब चरणजीत सिंह अटवाल ने भी शिरोमणि अकाली दल से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी को पत्र में उन्होंने लिखा कि मैंने आज प्राथमिक सदस्यता और अन्य जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है. मेरे द्वारा ऐसा इसलिए किया गया है कि मेरे बेटे इंदर इकबाल सिंह, जसजीत सिंह और मेरे भतीजे सुखजिंदरजीत सिंह पहले ही अकाली दल छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए है. 


दल-बदल का राजनीति जारी
पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए सियासी दलों के नेताओं का एक दूसरे दलों में जाने का सिलसिला जारी है. पूर्व विधायक सुशील रिंकू कांग्रेस से बर्खास्तगी के बाद आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुके है. 17 अप्रैल को सुशील रिंकू भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके है. आप का दामन थामने के एक दिन बाद ही रिंकू की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी गई थी. 


शिअद- बसपा मिलकर लड़ रही है चुनाव
शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी भी जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है. गठबंधन की तरफ से सुखविंदर कुमार सुखी को उम्मीदवार बनाया गया है. सुखी भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके है.


कांग्रेस फिर से जीत की तैयारी में
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से दिवंगत सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कमलजीत कौर को प्रत्याशी बनाया गया. कांग्रेस एक बार फिर जीत के तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरी है. 


यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2023: कुरुक्षेत्र माना जाता है सूर्य ग्रहण का सबसे बड़ा तीर्थ, जानिए क्या है इसका कारण?