Punjab News: पंजाब के मोहाली (Mohali) में कैब ड्राइवर ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया है. हेयर सैलून में काम करने वाले एक युवक ने काम खत्म कर घर जाने के लिए कैब बुक की. इस दौरान जब कैब आ गई तो युवक को गाड़ी में बैठने छोड़ा समय लग गया इस वजह से ड्राइवर ने जाने से मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने दूसरी कैब बुक कर ली. वहीं इस बात पर ड्राइवर को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने दोस्तों को बुला लिया और युवक पर जानलेवा हमला कर दिया.
लोहे की रॉड से किया हमला
कैब ड्राइवर और उसके साथियों ने युवक पर लोहे की रॉड से हमला किया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं मोहाली में ही इससे पहले एक कैब ड्राइवर की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि, कैब ड्राइवर की हत्या के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बता दें कि, यह हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई है.
कबड्डी खिलाड़ी की हत्या
वहीं कपूरथला जिले के ढिलवां इलाके में 22 वर्षीय एक स्थानीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने अपराध के पीछे आपसी रंजिश को वजह बताया है. कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजपाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ढिलवां में बुधवार रात हरदीप सिंह की तलवार और अन्य हथियारों से हत्या कर दी गई. पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया, जब उन्होंने दरवाजा खोला तो बेटे को गंभीर रूप से घायल पाया. वे बेटे को जालंधर के सरकारी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: