Punjab News: लोगों को उनके घर तक राशन पहुंचाने की प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल पंजाब कैबिनेट ने सोमवार को आटे की होम डिलीवरी सेवा एक अक्टूबर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है और इसे तीन चरणों में लागू किया जाएगा.


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आटे की होम डिलीवरी शुरू करने के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए पूरे राज्य को आठ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है और सेवा पहले चरण में एक क्षेत्र में शुरू होगी. दूसरे चरण में दो जोन में और अंतिम और तीसरे चरण में शेष पांच जोन में.


खुद जाकर भी ले सकते हैं राशन
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार एनएफएसए के तहत नामांकित प्रत्येक लाभार्थी को आटे की होम डिलीवरी का विकल्प देगी. कोई लाभार्थी, जो उचित मूल्य की दुकान से गेहूं खुद जाकर लाना चाहता है, उसके पास यह विकल्प भी होगा. राशन वितरण चक्र अब त्रैमासिक से मासिक में बदल जाएगा.


घर-घर पहुंचेगी गाड़ी
होम डिलीवरी सेवा में उचित मूल्य की चलती-फिरती दुकानें लोगों के घर तक पहुंचेंगी. ये दुकानें परिवहन वाहन पर चलेंगी, जिनमें जीपीएस सुविधा और कैमरा लगा होगा, ताकि लाभार्थी को आटा सौंपने की लाइव स्ट्रीम हो सके.


ये भी पढ़ें


Punjab News: राघव चड्ढा, संजीव अरोड़ा और डॉ. अशोक मित्तल ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ, AAP बोली- मजबूत होगी लोगों की आवाज


Navjot Singh Sidhu की प्रशांत किशोर के साथ बढ़ रही हैं नजदीकियां, इन बातों से मिले संकेत