Punjab: पंजाब में कैबिनेट विस्तार से पहले इंद्रवीर निज्जर ने दिया इस्तीफा, ये दो नेता बनेंगे मंत्री
Punjab Cabinet Expansion: पंजाब में कैबिनेट विस्तार से पहले मंत्री इंद्रवीर निज्जर ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने को लेकर उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है.

Punjab New: पंजाब में कल बुधवार (31 मई) को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इससे पहले डॉक्टर इंद्रवीर निज्जर ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. दो चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, सुबह 11 बजे राज्यपाल दो नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. प्रकाश सिंह बादल को हराने वाले गुरमीत सिंह खुडियां और करतारपुर से विधायक बलकार सिंह को मंत्री में शामिल किया जाएगा.
राज्यपाल से सीएम मान ने मांगा समय
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए समय मांगा है. बुधवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
Haryana News: कोर्ट में जज की कुर्सी पर बैठा टीचर, बोला- 'मेरे लिए चाय-नाश्ता लेकर लाओ'
पंजाब में कितने मंत्री हो सकते हैं?
पंजाब की सरकार में 18 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. मौजूदा समय में सीएम भगवंत मान को मिला दिया जाए तो पंजाब की आप सरकार में 15 मंत्री हैं.
गुरमीत सिंह खुडियां और बलकार सिंह कौन हैं?
गुरमीत सिंह खुडियां पंजाब की लांबी सीट से आप के विधायक चुने गए. उन्होंने सुखबीर सिंह बादल को विधानसभा चुनाव में हराया था. वे 12वीं पास हैं. बलकार सिंह पंजाब की करतारपुर विधानसभा सीट से आप के विधायक हैं. भगवंत मान ने 16 मार्च 2022 को पंजाब के सीएम की शपथ ली थी. बुधवार को होने वाला कैबिनेट विस्तार पंजाब की सरकार का चौथा मंत्रिमंडल विस्तार होगा.
आप ने विधानसभा में जीती थीं 92 सीटें
2022 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीतकर कांग्रेस, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पंजाब लोक कांग्रेस-शिअद (संयुक्त) गठबंधन को हरा कर सत्ता हासिल की. ‘आप’ की लहर से कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन और अमरिंदर सिंह की लोक कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जैसी पार्टियों का सफाया हो गया. भगवंत मान राज्य के 28वें मुख्यमंत्री बने.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

