Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी सरकार के कैबिनेट में एक बार फिर विस्तार करने जा रहे है. आज पंजाब कैबिनेट में 2 नए चेहरों का शामिल किया जाएगा. जालंधर जिले के करतारपुर हलके से आप विधायक बलकार सिंह और गुरमीत सिंह खुडियां पंजाब सरकार में नए कैबिनेट मंत्री होंगे. आपको बता दें कि स्थानीय निकाय मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए शपथ ग्रहण समारोह के लिए सीएम मान द्वारा राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से समय मांगा गया है.
डीएसपी रह चुके विधायक बलकार सिंह
आप सरकार में करतारपुर हलके से विधायक बलकार सिंह को आज कैबिनट मंत्री बनाया जाना है. आपको बता दें कि बलकार सिंह सेवानिवृत्त पीपीएस अधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता चौधरी जगजीत सिंह के बेटे चौधरी सुरिंदर सिंह को 4,574 मतों से हराया था. बलकार सिंह जालंधर में पुलिस उपायुक्त रह चुके है. 32 साल तक पंजाब पुलिस में अपनी सेवाएं देने के बाद बलकार सिंह राजनीति में आए थे. वे करतारपुर से डीएसपी भी रहे. वे जून 2021 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
पूर्व सीएम बादल को गुरमीत सिंह खुडियां ने दी थी मात
लंबी से विधायक गुरमीत सिंह खुडियां ने 2022 के विधानसभा चुनाव में दिवंगत नेता प्रकाश सिंह बादल को शिकस्त दी थी. गुरमीत सिंह खुडियां पूर्व सांसद जगदेव सिंह खुडियां के पुत्र हैं. 60 वर्षीय खुडियां आम आदमी पार्टी से पहले कांग्रेस में शामिल थे. उन्होंने 5 बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को उनके ही क्षेत्र में 11,396 मतों से मात दी थी. खुडियां को 66,313 तो बादल को 54,917 मत मिले थे. यानि वो पूर्व सीएम बादल से 8 प्रतिशत अधिक मत ले गए थे.
आप सरकार में बनाए जा सकते है 18 मंत्री
आपको बता दें कि पंजाब सरकार में सीएम भगवंत मान समेत इस समय 15 मंत्री है. जबकि 3 मंत्रियों की जगह खाली है. दो मंत्रियों को आज शपथ दिला दी जाएगी. जबकि 2 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह देने के बाद भी एक कैबिनेट मंत्री की जगह बची रहेगी. मान सरकार के मंत्रिमंडल में 18 मंत्री बनाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana News: सहकारिता मंत्री बनवारी लाल के काफिले की कार से टकराई बस, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी