Punjab cabinet Meet: कैदियों की रिहाई से जुड़ा मुद्दा और ट्रांसपोर्ट लेबर पॉलिसी एजेंडे में शामिल, 3 मार्च से बजट सत्र शुरू होने की सूचना
Punjab News: पंजाब कैबिनेट की बैठक को लेकर सूचना यह है कि विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होने की संभावना है.
Punjab cabinet Meet News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant man) के कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meet) काफी देर से जारी है. मंगलवार की यह बैठक सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब (Punjab) सिविल सचिवालय में हो रही है. इस बैठक में पंजाब विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तारीख तय होने की सूचना है. बैठक को लेकर ताजा अपडेट यह है कि पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होने की संभावना है. हालांकि, इस बात की अभी किसी ने पुष्टि नहीं की है.
सूचना यह है कि बैठक में 10 हजार कर्मचारी तय करने, सरकारी हेलिकॉप्टर पायलटों का कार्यकाल 3 साल बढ़ाने, परिवहन नीति और श्रम नीति के एजेंडे पर चर्चा हुई. इसके अलावा पंजाब की जेलों में बंद कैदियों की रिहाई की फाइलों पर भी मुहर लगने की संभावना है. पंजाब की जेलों में बंद कैदियों की कानूनी प्रावधानों के तहत रिहाई की मांग पर भी मीटिंग में फैसला हो सकता है. वहीं कई अन्य मुद्दे भी मीटिंग में शामिल होंगे.
पराली अब लायबिलिटी नहीं
इससे पहले एक कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा था कि पराली का कई तरह से उपयोग किया जा रहा है. एक जर्मन कंपनी अकेले ही एक लाख मीट्रिक टन से अधिक पराली की खपत सीएनजी बनाने के लिए कर रही है. जर्मन कंपनी की पहल का नतीजा यह निकला कि 47 हजार एकड़ खेतों में पराली को आग लगाने की समस्या को खत्म हो गया है. कई कंपनियां पराली से तैयार गैस का उपयोग ईंधन के तौर पर कर रही हैं. ऐसे में पराली लोगों के लिए एक लायबिलिटी की बजाए एसेट के रूप में तब्दील हो गई है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
वहीं भ्रष्टाचार के मसले पर एक दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि भ्रष्ट दलों के नेता उनके खिलाफ साजिश रचने में व्यस्त हैं.जबकि हमारी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्मयुद्ध जारी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पंजाब और उसके लोगों का दुश्मन है. भ्रष्ट तत्वों के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है.