Punjab News: पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक शनिवार को मानसा (Mansa) में हुई. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि, पहले चंडीगढ़ में मीटिंग होती थी, लेकिन अब सरकार लोगों के द्वार पर कैबिनेट की मीटिंग हो रही है. इस दौरान CM भगवंत मान ने 14,239 टीचरों को रेगुलर करने की घोषणा की. मान ने कहा- जो 7092 टीचर 10 साल या इससे अधिक समय तक नौकरी कर चुके हैं, उन्हें रेगुलर किया जाएगा. जिन 6437 टीचरों की सर्विस में ब्रेक आने से वह 10 साल पूरे नहीं कर सके. 


नौकरी की शर्त हटाकर रेगुलर होंगे टीचर्स


ऐसे अध्यापकों के सर्विस ब्रेक को भी पंजाब सरकार ने उनके सर्विस काल में गिनने का फैसला किया है. ऐसे में पड़ाव में नौकरी की शर्त हटाकर रेगुलर किए जाएंगे. उन्होंने टीचरों के पे-स्केल, पेड छुट्‌टी व मैटरनिटी लीव और हर साल सैलरी में बढ़ौतरी का मामला विधानसभा में लाने की बात कही. पंजाब सरकार द्वारा हाउस जॉब के लिए कुल 435 पदों पर MBBS डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. डॉक्टर और नर्स मिलाकर कुल 1,880 पदों पर भर्ती की जाएगी.


चिट फंड कंपनियों के लिए 10 साल की सजा


भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में चिट फंड कंपनियों से बहुत लोग ठगे गए हैं. उन्होंने पर्ल कंपनी का जिक्र किया. ऐसी चिट फंड कंपनियों के लिए एक्ट में 10 साल तक की सख्त सजा का प्रावधान किए जाने के बारे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी कंपनियों के प्रबंधक, जिम्मेदार को सजा दिलाने के लिए मामला विधानसभा में लाया जाएगा. साथ ही आवारा पशुओं के कारण खेत और सड़कों पर नुकसान होता है. लोगों की जान जाती हैं. इस कारण लोगों की जान बचाने और खेतों के नुकसान के बचाव के लिए एक नई पॉलिसी लाई जाएगी.


इस मुहिम से लोगों को होगी आसानी


भगवंत मान ने आगे कहा कि 'सरकार तुहाडे द्वार' मुहिम के तहत लोगों के पास पहुंची है. उन्होंने कहा कि यह पंजाब में सभी विभागों के स्टॉल लगे हैं और विभाग संबंधी मंत्री भी साथ बैठे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की पूरी कोशिश रहेगी कि जिन किन्हीं भी लोगों के लंबे समय से कोई काम लंबित पड़े हैं, उन्हें आज ही पूरा कर दिया जाए. यदि किसी कागज की कमी होगी तो जिले के DC द्वारा आवेदनकर्ता को सूचित कर फाइल बाद में पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पंजाब के लोगों को दूर-दराज चंडीगढ़ जाने की बड़ी परेशानी से राहत मिलेगी.


19-20 जून को स्पेशल सेशन


मान ने कहा कि 19-20 जून को पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया गया है. इस सेशन में कैबिनेट के सभी फैसलों को लाया जाएगा, जो टेबल एजेंडे लाए जाएंगे, विधानसभा में मौके पर ही मंजूरी देकर उन पर भी चर्चा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि विधानसभा का मानसून सेशन इसके बाद बुलाया जाएगा.



यह भी पढ़ें: Ludhiana Loot: 7 करोड़ रुपये से भरी ATM कैश वैन लेकर रफूचक्कर हुए लुटेरे, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप