Punjab Cabinet Meeting: क्या पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे, इसे लेकर आज होगी कैबिनेट की बैठक
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में पेट्रोल के दाम कम करने पर चर्चा की जाएगी.
Punjab Cabinet Meeting: पंजाब में आज कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. इस बैठक में पंजाब सरकार राज्य (Punjab Government) में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) में लगने वाले वैट टैक्स को कम करने पर चर्चा करेगी. केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्यों में वैट टैक्स कम होने और पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने के बाद पंजाब सरकार पर भी लगातार इसके दाम को लेकर दवाब बन रहा है. खुद पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होनी है.
सरकार पेट्रोल-डीजल से कमाती है 500-600 करोड़ रुपये
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स को कम करने के पहले चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल में खुदरा ईंधन की कीमतों पर भी चर्चा की जाएगी. आपको बता दें कि पंजाब सरकार हर महीने ईंधन पर लगने वाले वैट टैक्स से 500-600 करोड़ रुपये तक कमाती है. ईंधन में एक रुपये की कमी से राज्य को वैट के रूप में 30 पैसे का नुकसान होगा.
उत्तर भारत में सबसे ज्यादा रेट्स
पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतें उत्तर भारत में सबसे अधिक हैं. राज्य द्वारा लगाया गया वैट पेट्रोल के लिए 31.5 प्रतिशत और डीजल के लिए 19.5 प्रतिशत सबसे अधिक है. नतीजतन, राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और चंडीगढ़ की तुलना में औसतन 11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 8 रुपये प्रति लीटर अधिक है. मोहाली पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विंदर सिंह मोंगिया कहते हैं, "इससे पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से दूसरे राज्यों में "उपभोक्ता ड्रेन" भी बढ़ रही है. इसके अलावा चुनावी वर्ष होने के कारण पंजाब की कांग्रेस सरकार लगातार ईंधन पर लगने वाले अधिक टैक्स को लेकर विपक्ष पर हमलावर है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)