Punjab: पंजाब के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 'पंजाबियों की तरह बेवकूफ कौम कोई नहीं'
पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री इंद्रबीर निज्जर ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये विवादित बयान दिया. हालांकि, बयान के बाद विवाद को तूल पकड़ा हुआ देख उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली.
Amritsar News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री इंदरबीर निज्जर ने पंजाबियों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद पंजाब में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. मंत्री के बयान से लोगों में आक्रोश है. वहीं इस मामले को तूल पकड़ता देख मंत्री इंद्रबीर निज्जर अपने बयान को लेकर मांफी मांगी है, लेकिन माफी मांगने के बाद भी लोग मंत्री इंद्रबीर निज्जर को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
क्या दिया बयान?
दरअसल, कैबिनेट मंत्री इंदरबीर निज्जर एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उनसे किसानों के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया. जिस पर मंत्री निज्जर ने किसानों को मिल रही मुफ्त बिजली-पानी पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पंजाब का किसान शुरू से ही गेहूं और चावल की खेती के बीच में फंसा हुआ है. जिससे पानी का काफी अधिक नुकसान होता है. पंजाबियों की तरह बेवकूफ कौम कोई नहीं है. जमीदार आलसी हो चुके हैं. यहीं नहीं मंत्री निज्जर ने कहा कि किसानों को बिजली मुफ्त मिल रही है. उनकी मोटर ऑटोमैटिक है और हमेशा ऑन रहती है. लाइट आती है तो वे खुद जल जाती है और लाइट जाने पर बंद हो जाती है. जमीन का पानी नीचे जा रहा है. अगर सारा पैसा किसानों को दे देंगे तो बाकियों का क्या होगा.
वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर मंत्री निज्जर का ये बयान वायरल हो गया और लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए निज्जर ने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि वो सभी पंजाबियों से अपने बयान के लिए माफी मांगते हैं. देश की तरक्की में पंजाबियों का बड़ा हाथ है, लेकिन मंत्री निज्जर के माफ़ी मांगने के बाद भी मामला अभी शांत नहीं हुआ है.