Lal Chand Kataruchakk News: पंजाब (Punjab) के खाद्य आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारुचक की मुश्किलें कथित अश्लील वीडियो के मामले में अब बढ़ती हुई दिख रही हैं. मंत्री लाल चंद कटारुचक के अश्लील वीडियो की जांच होगी. पंजाब सरकार (Punjab Government) ने वीडियो की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. जांच के लिए डीआईजी नरेंद्र भार्गव और दो एसएसपी की एसआईटी बनाई गई है. एक लड़के ने कटारुचक के साथ अपने अश्लील वीडियो को लेकर शिकायत दी थी. इसके बाद विपक्षी दलों ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) को भी मंत्री के खिलाफ करवाई करने की शिकायत दी थी.
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की ओर से राज्यपाल को वीडियो भी सौंपा गया था. इसके बाद राज्यपाल ने वीडियो की प्रामाणिकता की जांच के लिए चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक को भेजा था. खैरा ने यह भी मांग की थी कि अगर वीडियो सही पाया गया तो मंत्री को मंत्रिमंडल से हटा दिया जाना चाहिए. हालांकि, खैरा ने राज्यपाल को वीडियो सौंपते समय मंत्री का नाम नहीं लिया था. वहीं राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आपत्तिजनक वीडियो की एक फोरेंसिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेज दी थी. सूत्रों ने बताया था कि रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो से छेड़छाड़ नहीं की गई है.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने जारी किया था नोटिस
इससे पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पीड़ित की ओर से भेजे गए पत्र के बाद शुक्रवार को पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था, जिसमें कटारुचक पर लगे आरोपों पर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था. पीड़ित ने मंत्री पर उसे और उसके परिवार को धमकी देने का भी आरोप लगाया है. आयोग ने पीड़ित के पत्र का हवाला देते हुए कहा था कि कटारुचक ने पीड़ित से कथित तौर पर ‘‘2013-14 में फेसबुक पर दोस्ती का अनुरोध भेजकर संपर्क किया था और जब उसने इसे स्वीकार कर लिया तो कटारुचक ने उसके करीब आना शुरू कर दिया.’’
पीड़ित का मंत्री कटारुचक पर क्या है आरोप?
पीड़ित ने दावा किया, "चूंकि वह (कटारुचक) एक प्रभावशाली व्यक्ति थे, उन्होंने मुझे सरकारी नौकरी देने का वादा किया था जिसके कारण मैं चुप रहा. उस समय कुछ भी समझ पाने के लिए मेरी उम्र बहुत कम थी. लेकिन, उनकी यौन ज्यादती 2021 तक जारी रही. हालांकि, वह मुझसे आखिरी बार 2021 में दीपावली पर मिले थे और उन्होंने न तो मुझे नौकरी दी और न ही वह उसके बाद मुझसे मिले."
ये भी पढ़ें- Amritsar Blast: अमृतसर में ब्लास्ट के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च, ADCP की अपील- ' किसी भी अफवाह पर न करें भरोसा'