Punjab Cabinet Reshuffle: भगवंत मान कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल, पांच नए मंत्री लेंगे शपथ
Punjab Cabinet Reshuffle Today: पंजाब में भगवंत मान की कैबिनेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सोमवार को राजनिवास में शपथ ग्रहण का कार्य़क्रम है, जिसमें पांच नए मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
Punjab Cabinet Reshuffle News: पंजाब में करीब 10 महीने के बाद आज (23 सितंबर) कैबिनेट में फेरबदल होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की कैबिनेट में पांच नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा, जबकि चार पुराने चेहरे मंत्रिमंडल से बाहर भी हो गए हैं. चार मंत्रियों ने रविवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है.
जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें बलकौर सिंह, चेतन सिंह जौड़ामाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा और अनमोल गगन शामिल हैं. वहीं जिन विधायकों को भगवंत मान कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है, उनमें हरदीप सिंह मुंडियान, तरुणप्रीत एस सोंध, बरिंदर गोयल और मोहिंदर भगत हैं. ये सभी आज शाम पांच बजे राज निवास में शपथ ग्रहण करेंगे.
पंजाब में जुलाई के महीने से ही कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा चल रही है, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण संभवत: यह मामला अटका हुआ था. अब जब अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर आ गए हैं तो दिल्ली के बाद पंजाब के लिए भी बड़ा फैसला होने जा रहा है.
हरदीप सिंह
हरदीप सिंह मुंडियान साहनेवाल से विधायक हैं. 2022 में उन्होंने आप के टिकट से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के विक्रम सिंह बाजवा को हराया था. मुंडियान के पक्ष में 34.33 प्रतिशत वोट गए थे. साहनेवाल शिरोमणि अकाली दल की सीट रही है.
मोहिंदर भगत
जिन पांच नए नाम को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है उनमें से मोहिंदर भगत की चर्चा सबसे अधिक थी जिन्होंने जालंधऱ पश्चिम सीट पर उपचुनाव जीता है. मोहिंदर भगत ने बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को हराया था. मोहिंदर भगत को यहां 55,245 वोट मिले थे. शीतल अंगुराल इसी सीट से 2022 में आप के टिकट से निर्वाचित हुए थे.
तरुणप्रीत एस सोंध
तरुणप्रीत एस सोंध ने 2022 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के गुरकीरत सिंह कोटली को हराया था. सोंध को 62,425 वोट मिले थे जबकि कोटली को केवल 26805 वोट ही हासिल हो पाए थे. 2017 में यह सीट कोटली ने जीती थी.
बरिंदर गोयल
बरिंदर गोयल ने पिछले विधानसभा चुनाव में एसएडी(एस) के परमिंदर सिंह ढींढसा को हराया था. ढींढसा ने 2017 में इस सीट से चुनाव जीता था लेकिन गोयल ने 2022 के चुनाव में ढींढसा को बड़े अंतर से हराया था.
ये भी पढ़ें- 'पंजाब में बीजेपी के विधायक स्कूटर पर बैठ कर आ सकते हैं', किस ओर है CM भगवंत मान का निशाना?