Punjab News: पंजाब में शाहकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) विधायक हरदेव सिंह लाडी शोरवालिया (Hardev Singh Ladi Shorwalia) पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. लाडी पर आरोप है कि, जालंधर लोकसभा उपचुनाव (Jalandhar Bypoll) की वोटिंग के दिन अमृतसर के बाबा बकाला से आप (AAP) के विधायक दलबीर सिंह टौंग पर चुनाव आयोग की आचार संहिता की उल्लंघना का आरोप लगाते हुए काफिला रोका था. कांग्रेस विधायक के खिलाफ शाहकोट थाने में विधायक दलबीर टौंग के ड्राइवर गगनदीप अरोड़ा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा एफआईआर में 12 अन्य लोगों का भी नाम शामिल है.
बता दें कि, गगनदीप ने अपनी शिकायत में कहा कि वह विधायक टौंग के काफिले को सुल्तानपुर लोधी बाया जालंधर लेकर जा रहे थे.उसी दौरान शाहकोट के विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने अपने समर्थकों के साथ उनकी गाड़ी को रोक लिया. यहां तक कि उनकी गाड़ी की चाबी भी निकाल ली. इसके बाद पुलिस को उन्होंने मौके पर बुलाया तो पुलिस उन्हें थाने लेकर गई थी. वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद सामने आए शाहकोट के विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने कहा कि राज्य में सरकार जमकर गुंडागर्दी कर रही है. पंजाब में यूपी बिहार जैसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस पंजाब को यूपी बिहार नहीं बनने देगी और सरकार का डटकर मुकाबला करेगी.
ड्राइवर ने लगाया गलत आरोप- लाडी
आगे उन्होंने कहा कि, चुनाव वाले दिन फोन आया कि गांव में घुसे बाहर के कुछ लोग बूथों को कैप्चर करना चाहते हैं. वह वहां पर खुद बैठना चाहते हैं, उन्हें डरा धमका रहे हैं, लेकिन लोगों ने उन्हें भगा दिया. जब वह खुद निकले तो रास्ते में उन्हें दलबीर सिंह टौंग मिल गए. इसके बाद पुलिस के साथ-साथ एसडीएम को भी सूचित किया. उन्हें बताया कि यहां पर दहशत का माहौल बनाया जा रहा है, इसे बंद किया जाए. मौके पर पुलिस भी आई. विधायक अकेले नहीं थे. उनके साथ और भी लोग थे, लेकिन 2 गाड़ियां वह भगा कर ले गए. उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने जो आरोप लगाया है वह गलत है. चालक ने अपनी गाड़ी बैक की तो उनकी पायलट जिप्सी में टक्कर मारी. आगे भागने की कोशिश की तो आगे से आ रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. जिन लोगों को केस में नामजद किया है वह मौके पर मौजूद ही नहीं थे. सिर्फ उनके समर्थकों को परेशान करने के लिए ऐसा किया गया है.