Punjab News: भारत सरकार ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण पहल करने के लिए पंजाब सरकार की सराहना की है. रविवार को एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई. भारत सरकार विभिन्न विधियों के माध्यम से राज्यों में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की प्रगति की नियमित रूप से निगरानी करती है. सबसे महत्वपूर्ण विधी हर साल किए जाने वाले कॉमन रिव्यू मिशन (CRM) है. सीआरएम के तहत सरकारी अधिकारियों, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, विकास भागीदारों के प्रतिनिधि और नागरिक समाज संगठनों की एक टीम विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय दौरा करती है.
टीम ने जाहिर की संतुष्टि
सीआरएम का उद्देश्य लोगों के नजरिए से लागू प्रगामों का मूल्यांकन करना है. इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के मुताबिक, डिप्टी डायरेक्टर आयुष, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ ए रघु के नेतृत्व में 16 सदस्यों वाली 15वीं आम समीक्षा मिशन टीम ने 4-11 नवंबर तक राज्य का दौरा किया. इसके दौरान टीम ने फिरोजपुर और रोपड़ जिलों का दौरा किया. राज्य सरकार द्वारा की जा रही पहलों (आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक) पर संतोष व्यक्त करते हुए टीम ने राज्य की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में संस्थागत प्रसव काफी अच्छा है. साथ ही सभी संस्थानों में गर्भवती महिलाओं को आहार प्रदान किया जा रहा है.
ये भी सुविधाएं मुहैया
इसके साथ अधिकांश महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से जी.एस.वाई. का भुगतान भी किया गया है. इसी तरह ज्यातर स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन संबंधी सामग्री भी उपलब्ध थी. जिला अस्पतालों में फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर का अभ्यास किया जा रहा है. जिला अस्पतालों में ब्रैस्ट फीडिंग कॉर्नर स्थापित किए गए हैं. ए.डब्ल्यू.सीज और सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में आर.बी.एस.के. स्क्रीनिंग करवाई जा रही है और बच्चों को मुफ़्त सेवाएं प्रदान की जाती हैं.
नैपकिन मुहैया करवाई जाती है
यह भी देखा गया कि टीकाकरण सेवाएं आऊटरीच कैंप्स (ममता दिवस) के द्वारा और एस.सी-एच.डब्ल्यू.सी. स्तर तक सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर उपलब्ध हैं. आशा वर्करों द्वारा माताओं और बच्चों को टीकाकरण के लिए सैशन साईटों पर ले जाया जाता है. ज्यादातर माताएं टीकाकरण सेवाओं संबंधी जानकारी से अवगत हैं. राज्य में उमंग क्लीनिक कार्यशील हैं और एस.सी-एच.डब्ल्यू.सी और ए.डब्ल्यू.सी. में सैनेटरी नैपकिन मुहैया करवाए जाते हैं.