Omicron Case in Chandigarh: भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पंजाब में भी शुक्रवार को कोविड-19 के 39 नए संक्रमित पाए गए हैं.  हालांकि शुक्रवार को राज्य किसी व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुई. राज्य में अब कुल 325 एक्टिव कोरोना संक्रमित हो गए हैं.



चिकित्सा विभाग का बुलेटिन
शुक्रवार को पंजाब में कोविड-19 के 39 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,892 हो गई है. इस संबंध में चिकित्सा विभाग द्वारा बुलेटिन जारी कर जानकारी दी गई है. बुलेटिन के माध्यम से विभाग ने बताया कि शुक्रवार किसी की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई है. ऐसे में राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या 16,626 है. वहीं राज्य में अब भी कोरोना के 325 संक्रमित यानि एक्टिव मरीज हैं. जबकि राज्य में अब तक कुल 5,86,941 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. 

चंडीगढ़ में मिले पांच नए संक्रमित 
चिकित्सा विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि चंडीगढ़ में पांच नए संक्रमित पाए गए हैं. जिसके वहां बाद कुल संक्रमितों की संख्या अब 65,678 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान चंडीगढ़ में किसी की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई है और अब भी कोरोना से मौत की कुल संख्या 1,076 है. चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों के 74 मरीजों का उपचार चल रहा है. जबकि अब तक 64,528 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में ओमिक्रोन वेरिएंट की भी एंट्री हो चुकी है. चंडीगढ़ में भी एक ओमिक्रोन का मामला सामने आ चुका है. 


ये भी पढ़ें-


देश में Omicron के आए 22 नए मामले, 111 हुई संक्रमितों की संख्या, केंद्र ने लोगों को चेताया


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कितनी मिली राहत? जानिए यहां