(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab: राज्य के लोगों के लिए नौकरियों में लागू हो सकता है 100 फीसदी आरक्षण, सीएम चन्नी ने दिए संकेत
Punjab News: पंजाब सरकार नौकरियों में राज्य के लोगों के लोगों के लिए आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. सीएम चन्नी ने इस बात के संकेत दिए हैं.
Punjab News: पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार प्राइवेट और सरकारी नौकरियों में राज्य के लोगों के लिए आरक्षण को लेकर बड़ा एलान कर सकती है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने संकेत दिए हैं कि अब राज्य में सरकारी और प्राइवेट नौकरी सिर्फ पंजाब के लोगों को ही मिलेगी. चन्नी ने कहा है कि यह बेहद महत्वपूर्ण विषय है और हम चाहते हैं कि नौकरी का फायदा सिर्फ पंजाब के लोगों को मिले.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून को दिए इंटरव्यू में चरणजीत सिंह चन्नी ने नौकरियों में राज्य के लोगों के लिए आरक्षण लाने की बात कही है. उन्होंने कहा, ''जब भी हम नौकरी के लिए विज्ञापन देते हैं तो हरियाणा से 25 फीसदी एप्लिकेशन आते हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश से 15 फीसदी फॉर्म अप्लाई होते हैं. दिल्ली से भी फॉर्म अप्लाई होते हैं. पंजाब के लोगों को जगह नहीं बचती.''
चन्नी का कहना है कि वह इस बारे में कानून लाने पर विचार कर रहे हैं. सीएम ने कहा, ''हमारी सरकार नौकरियों में राज्य के लोगों के लिए 100 फीसदी आरक्षण को लेकर कानून ला सकती है. हम इस बारे में अपने वकीलों से सलाह कर रहे हैं.''
हरियाणा सरकार ने बनाया ऐसा कानून
पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पंजाब सरकार की ओर से अगले दो महीने में करीब एक लाख नौकरियां निकाली जा सकती हैं. पंजाब कांग्रेस भी दूसरे राज्यों में लागू हुए इस तरह के आरक्षण के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.
इससे पहले हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के लोगों के लिए प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण लागू किया गया है. हरियाणा सरकार का यह कानून 30 हजार रुपये तक की सभी नौकरियों पर लागू होगा.
हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कर्नाट में भी प्राइवेट नौकरियों में राज्य के लोगों के लिए आरक्षण को लेकर कानून लागू हो चुके हैं.
Navjot Singh Sidhu नई मुश्किल में फंसे, हाई कोर्ट में आपराधिक अवमानना याचिका दायर हुई