Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार आज बेहद ही अहम फैसला ले सकती है. सीएम चन्नी की ओर से कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है. इस मीटिंग में घरेलू बिजली की कीमतें या तो कम की जा सकती है या फिर 300 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया जा सकता है.
सामने आई जानकारी के मुताबिक राज्य में बिजली की कीमतें कम करने को लेकर पंजाब सरकार बीते कई दिन से काम कर रही है. आज दोपहर दो बजे कैबिनेट की मीटिंग होगी जिसमें बिजली की कीमत को लेकर फाइनल फैसला लिया जा सकता है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने पहले ही बड़े फैसले के एलान के संकेत दिए हैं. चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से ट्वीट किया गया. ''सोमवार शाम चार बजे पंजाब सरकार ऐतिहासिक फैसले का एलान करेगी.''
क्या चुनाव में अहम मुद्दा बनेंगी बिजली दरें
बता दें कि पंजाब देश के उन राज्यों में शामिल है जहां बिजली दर काफी महंगी है. पंजाब में घरेलू बिजली के लिए लोगों को 8 रुपये प्रति यूनिट चुकाने पड़ते हैं. आम लोगों और विपक्ष की ओर से अक्सर बिजली की महंगे दरों को हवाला देकर सरकार पर हमला बोला जाता है.
अगले साल मार्च में राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में बिजली दरें बेहद ही अहम मुद्दा बनने वाली हैं. आम आदमी पार्टी पहले ही वादा कर चुकी है कि राज्य में सरकार बनने पर वह हर घर को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देगी. शिरोमणि अकाली दल भी महंगी बिजली दरों को चुनाव के लिए अहम मुद्दा बना रही है.