BREAKING: पंजाब की चन्नी सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया
नए साल से पहले पंजाब सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. दरअसल बता दें कि चन्नी सरकार ने किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ करने का फैसला लिया है.
Punjab Farmers Loan Waive: पंजाब की चन्नी सरकार ने नए साल से पहले किसानों को बड़ी सौगात दी है, दरअसल चन्नी सरकार ने किसानों के दो लाख तक का कर्जा माफ करने का फैसला लिया है. सरकार के इस निर्णय से लगभग दो लाख परिवारों को राहत मिली है.
पंजाब सरकार कर्ज माफी के लिए 1200 करोड़ धनराशि जारी करेगी
सीएम चन्नी ने कहा है कि सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के लिए 12 सौ करोड़ रुपये की धनराशि जारी करेगी. इससे पांच एकड़ तक के जमीन मालिकों के दो लाख तक कर्ज पूरी तरह माफ हो जाएंगे. चन्नी सरकार के मुताबिक जमीन गिरवी रखने वाले बैंकों का भी दो लाख तक का कर्ज माफ होगा. गौरतलब है कि पंजाब सरकार जनरल कैटेगरी कमिशन बना रही है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है.
बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 5.63 लाख किसानों का 4 हजार 610 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था. इनमें से 1.34 लाख छोटे किसानों को 980 करोड़ रुपये की राहत मिली थी. वहीं 4.29 लाख सीमांत किसानों को 3 हजार 630 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का फायदा मिला था.
कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज केस होंगे माफ
संयुक्त किसान मोर्चा की एक और बड़ी मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजाब पुलिस द्वारा उन किसानों के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी 31 दिसंबर तक रद्द करने की भी घोषणा की है जिन्होंने राज्य में काले कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध किया था.
ये भी पढ़ें