Chandigarh News: विधानसभा सत्र में सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के तंज का पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) ने जवाब देते हुए कहा कि वह कहीं गायब नहीं हुए हैं. चन्नी ने कहा कि वह पहले कनाडा में थे और अब अमेरिका में हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार में बदलाव के बाद जब में सीएम बना तो करीब तीन महीने तक ठीक से सो नहीं पाया. इसी वजह से मेरी आंखों में ड्राइनेस आ गई है और मुझे ऑपरेशन कराना पड़ा.
मान सरकार ने नई किए 150 फैसले लागू
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैंने सीएम रहते सैकड़ों फाइलों पर फैसला लेते हुए हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से आम आदमी पार्टी सरकार के करीब 150 फैसले लागू ही नहीं किए गये हैं. इन फैसलों को किनारे कर सरकार नए सिरे से फैसले लागू कर रही है.
मैं सभी तरह की जांच के लिए तैयार
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मुझसे कभी भी संपर्क किया जा सकता है. मुझे सरकार या सीएम मान की तरफ से अभी तक कोई फोन नहीं आया है. यदि सरकार को कोई संदेश है तो मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं, लेकिन इस सवाल-जवाब में किसी तरह की कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं होना चाहिए.
जनहित में लिगए गए फैसलों को लागू नहीं किया गया
चन्नी ने आगे कहा कि सरकार ने किसान हित, कर्मचारी भर्ती, बिजली दरों में कमी और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने जैसे प्रमुख फैसलों को लागू नहीं किया है. बिजली दरों में कटौत करने के फैसले को लागू करने के बजाय सरकार ने नए सिरे से और फैसले लागू किए हैं.
यह भी पढ़ें: