Punjab News: पिछले कई महीनों से पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी कलह हर दिन सामने आ रही है. सीएम बदलने के बाद भी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमले करने बंद नहीं किए. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने हालांकि कहा है कि उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू के बोलने से कोई दिक्कत नहीं है. 


चरणजीत सिंह चन्नी ने यहां तक कहा है कि उन्हें अपने पार्टी चीफ की बात सुनने में कोई परेशानी नहीं है. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में चन्नी ने कहा, ''सिद्धू राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. वो जो भी बोलते हैं उसमें कोई नुकसान नहीं है. इसलिए उन्हें सुनने में कोई परेशानी नहीं है. सिद्धू मुझसे पहले मीडिया से बात कर रहे हैं उसमें भी कोई दिकक्त नहीं है.''


चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के बाद से ही उनमें और नवजोत सिंह सिद्धू में कई मुद्दों पर मतभेद देखने को मिले हैं. चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की कुछ नियुक्तियों का विरोध करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा तक दे दिया था. सिद्धू को हालांकि मना लिया गया.


सिद्धू ने चन्नी सरकार को झुकने पर किया मजबूर


सिद्धू ने बीते दो महीने में चन्नी सरकार को कई बार झुकने पर मजबूर किया है. सिद्धू की मांगों को स्वीकार करते हुए चन्नी ने हाल ही में एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार किया है. इसके बाद ही सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस भवन जाकर कामकाज संभालना शुरू किया.


नवजोत सिंह सिद्धू यहीं नहीं रुके और उन्होंने चन्नी सरकार के बिजली दरों में कटौती और वैट घटाने के फैसले पर भी सवाल उठाए. नवजोत सिंह सिद्धू ने तो यहां तक कह दिया कि चुनाव से पहले लोगों को लॉलीपॉप देने की कोशिश की जा रही है.


Punjab News: Sonu Sood का ‘ट्रैक्टर स्टंट’, बहन मालविका सूद के साथ मंडी पहुंचकर की किसानों से मुलाकात