Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि नियमित जांच के लिए सीएम मान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक बताया जा रहा है. कुछ और जरूरी जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम मान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके पेट में इंफेक्शन की समस्या हो गई थी. इससे पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर विमान से उतरते वक्त भी मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ी थी, तब उन्हें चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मुख्यमंत्री को 17 सितंबर को रात 9 बजे साउथ दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. उस दौरान पेट में मरोड़ और दर्द की समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हरियाणा में चुनाव प्रचार में जुटे हैं सीएम मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार हरियाणा विधानसभा के चुनाव प्रचार में जुटे नजर आ रहे हैं. वे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए लगातार सभाएं और रोड शो भी कर रहे हैं. इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं. वहीं AAP उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील भी कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने हरियाणा की महम विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी सर्वे में नहीं आती, सीधे सरकार पर आती है.
यह भी पढ़ें: Punjab Massive Fire: अमृतसर कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, इलाके में धुएं से छा गया अंधेरा