Bhagwant Mann Discharged: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को दिल्ली के अपोलो अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें अपडेट
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को गुरुवार सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. भगवंत मान पेट दर्द की शिकायत की वजह से अस्पताल में एडमिट हुए थे.
Bhagwant Mann Discharged: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को गुरुवार सुबह दिल्ली के अपोलो इंद्रप्रस्थ अस्पताल से एक दिन एडमिट रहने के बाद छुट्टी दे दी गई है. भगवंत मान अस्पताल में अपनी पत्नी और बहन के साथ थे. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री को बुधवार की सुबह पेट दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें अपोलो में एडमिट कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने कई टेस्ट किए और उन्हें इंफेक्शन बताया गया था. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मान से अस्पताल में मुलाकात की थी.
सीएम ने मूसेवाला के दो हत्यारों के मारे जाने पर पुलिस को दी बधाई
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को अमृतसर के पास भारी गोलीबारी के बाद सिद्धू मूसावाला के दो हत्यारों को मार गिराया गया था. सीएम मान ने बुधवार को पुलिस और गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स को राज्य में गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए बधाई दी थी.
पंजाब के सीएम ने हाल ही में की है डॉ गुरप्रीत कौर से शादी
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डॉ गुरप्रीत कौर के शादी की थी. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. AAP ने हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करते हुए, 92 सीटें जीती थी और अपने ज्यादातर प्रतिद्वंद्वियों को हाशिये पर धकेल दिया था. वहीं 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 18 सीटों पर जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें