Punjab News: 'मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए, राज्य सुरक्षित हाथों में', मुख्यमंत्री भगवंत मान का जनता के नाम संदेश
Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य लोगों के नाम संदेश दिया है. सीएम ने कहा कि मेरी खून का हर एक कतरा पंजाब के लिए हाजिर है. कोई भी पंजाब की शांति को भंग नहीं कर सकता है.
Bhagwant Mann Address People Of Punjab: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य लोगों के नाम संदेश दिया है. ये संदेश पंजाब की मौजूदा हालात को देखते हुए दिया गया. उन्होंने लोगों से न घबराने की अपील की. सीएम ने कहा कि मेरी खून का हर एक कतरा पंजाब के लिए हाजिर है. कोई भी पंजाब की शांति को भंग नहीं कर सकता है. पंजाब सेफ हाथों में है. पंजाब के लोग बेफ्रिक रहें. साथ ही सीएम मान ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल (Amritpal Singh) सिंह को चेतावनी भी दी.
मुख्यमंत्री मान ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर कहा कि पंजाब में शांति, सौहार्द में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
सीएम भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश में कहा- पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर कोई इसपर बुरी नज़र डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते. पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे जो विदेशी ताकतों के हाथ चढ़कर पंजाब में माहौल खराब करने की, हेट स्पीच और कानून के खिलाफ बोल रहे थे. CM भगवंत मान ने कहा- इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और ये पकड़े गए हैं.
पंजाब के लोगों ने इस आपरेशन में साथ दिया- मान
मान ने कहा- लोगों ने भारी बहुमत देकर हमे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. मुझे कई माता पिता के फोन आए कि आपने बहुत अच्छा किया . पंजाब मे अमन शांति रहनी चाहिए . हमें डर था कि हमारे बचे गलत संगत मे न पड़ जाएं . हमारी सरकार बच्चों को पढ़ाई और रोजगार दिलाने व तरक्की दिलाने की बात करती है . मै तीन करोड़ पंजाबियों का धन्यावाद करता हूं कि पंजाब के लोगों ने इस आपरेशन में साथ दिया.
सीएम ने कहा- पंजाब नंबर वन था और इसको नबंर बानाएंगे . पंजाब के नौजवान सरहद देश की रक्षा के लिए पर खड़े हैं. अगर कोई पंजाब की शांति को भंग करेगा तो उसके खिलाफ हम कारवाई करेंगे .