CM Bhagwant Mann on Zira Liquor Factory: पंजाब सरकार ने जीरा में स्थित शराब की फैक्ट्री को बंद करने का फैसला किया है. सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. मान ने ट्विटर के माध्यम से घोषणा करते हुए कहा कि किसी को भी पंजाब के पर्यावरण को प्रदूषित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसलिए हम जीरा में स्थित शराब की फैक्ट्री को बंद करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने कानूनी विशेषज्ञों से रायशुमारी के बाद यह फैसला किया है.


सीएम मान ने आगे कहा कि भविष्य में जो कोई भी कानून को हाथ में लेगा, चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति हो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे ट्रांसपोर्ट सेक्टर हो या फिर माइंनिंग सेक्टर, सरकार के बनाने कानून को जो भी उल्लंघन करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा.



बीकेयू ने किया सरकार के फैसले का स्वागत





वहीं भारतीय किसान यूनियन (BKU) के एक धड़े के महासचिव हरिंदर सिंह लाखोवाल ने पंजाब सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.  उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला लेने में देरी तो की लेकिन देर से ही सही सरकार ने बेहतर निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ किसानों ने आवाज उठाई थी, फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर किसानों ने एक महीने तक प्रदर्शन किया, मौसम और स्थानीय प्रशासन व पुलिस की मार सही.


किसानों ने फैक्ट्री बंद करने को लेकर किया था प्रदर्शन


बता दें कि इस फैक्ट्री को बंद कराने को लेकर किसानों ने 24 जुलाई को प्रदर्शन शुरू किया था जो 177 दिन चलकर मंगलवार को बंद हुआ. प्रदर्शनकारियों के आग्रह पर राज्य सरकार ने क्षेत्र में प्रदूषण के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए भूमिगत जल और मिट्टी के सैंपल लिये थे. इन सैंपलों की रिपोर्ट अगले हफ्ते आने की उम्मीद है. बता दें कि जीरा में यह शराब की फैक्ट्री 2006 में शुरू हुई थी.


यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ के नए मेयर अनूप गुप्ता का शहर के बड़े कारोबारियों में आता है नाम, जानें- कितनी संपत्ति के हैं मालिक?