सीएम Bhagwant Mann ने पंजाब के लोगों को दिया यह खास तोहफा, अब नहीं लगाने पड़ेंगे चंडीगढ़ के चक्कर
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगपतियों के साथ मीटिंग की है. मान का कहना है कि लोगों को चंडीगढ़ का चक्कर न लगाना पड़े इसलिए जल्द ही सीएम दफ्तर धुरी में खोला जाएगा.
Punjab News: पंजाब मुख्यमंत्री का दफ्तर अब धुरी में भी खोला जाएगा. सीएम भगवंत मान ने कहा, चंडीगढ़ के अलावा धूरी में भी मुख्यमंत्री का दफ्तर खोला जाएगा. जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उनके परिवार का एक सदस्य बैठेगा. अब आमजम को कामकाज के लिए चंडीगढ़ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सोमवार को मान धूरी में उद्योगपतियों के साथ बैठक करते समय कहा कि उन्होंने उद्योगपतियों को चंडीगढ़ आने का निमंत्रण दिया और कहा कि उन्हें दर्शक गैलरी में बिठाकर विधानसभा का सेशन दिखाया जाएगा. मान ने माना कि अभी पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है परंतु लीकेज बंद होनी शुरू हो गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार ने पंजाब के लोगों की कमाई और टैक्स से एक रुपया भी खाया तो उसे रुपया नहीं, सल्फास की गोली समझ लेना. पंजाब भले एग्रीकल्चर प्रदेश है लेकिन उद्योग के बगैर पंजाब तरक्की नहीं कर सकता है. सरकार उद्योग को लेकर पॉलिसी बना रही है इसमें उद्योगपतियों को हिस्सेदार बनाया जाएगा.
बनाया जाएगा मेडिकल कॉलेज
सीएम ने कहा कि मस्तुआना साहिब की 25 एकड़ जमीन में पंजाब का एक आधुनिक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. मेडिकल कॉलेज का काम जुलाई से शुरू होने जा रहा है. धूरी और संगरूर के अस्पताल भी अपग्रेड किए जाएंगे. संगरूर को मेडिकल हब बनाया जाएगा वहीं धूरी में खेलो इंडिया का एक अपग्रेड स्टेडियम बनाया जाएगा.
पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली
संगरूर लोकसभा उपचुनाव के चुनाव मैदाम में दिल्ली के मुख्यमंत्री भी आ चुके हैं. केजरीवाल समय से 2 घंटे की देरी से शाम 5 बजे संगरूर पहुंचे. प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा आप कट्टर ईमानदार सरकार है यहां एक पैसे का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाता है. पंजाब सरकार का कहना है कि एक जुलाई से पूरे पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान पूरा होगा.
ये भी पढ़ें:
Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हत्या से पहले की गई थी बुलेटप्रूफ गाड़ी की रेकी
Bulldozer Action in UP: बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'सबकुछ निष्पक्ष होना चाहिये'