CM Channi Test Positive: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बता दें उनकी पत्नी, उनके बेटे और उनकी बहू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पूर्व सीएम चन्नी को पीएम के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था. वहीं पीएम मोदी के साथ हुई सुरक्षा चूक के बाद सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने बताया था कि उनके स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, इसीलिए वे पीएम के कार्यक्रम में नहीं गए. वहीं अब सीएम चन्नी के परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं. फिलहाल सीएम की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
प्रधानमंत्री को रिसीव करने एयरपोर्ट न पहुंचने पर हुआ था बवाल
बता दें कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सुरक्षा चूक की घटना हुई, उस दिन सीएम चन्नी को उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट जाना था. जानकारी के मुताबिक उसके एक दिन पहले सीएम चन्नी के स्टाफ के कुछ लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद सीएम चन्नी ने प्रधानमंत्री के पास जाने का फैसला टाल दिया था. अब जांच में उनके परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना से संक्रमित होने वालों में उनकी पत्नी, उनका बेटा, उनकी बहू शामिल हैं.
पंजाब में कोरोना के हालात
पंजाब में कोरोना महामारी घातक होने लगी है. शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 2,901 नए मरीज मिले. पंजाब के 7 जिलों में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 100 से ज्यादा रहा. पंजाब में ओमिक्रॉन के भी 7 केस मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें-