Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने घोषणा की है कि उनकी सरकार दस साल पुराने शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी शासन के दौरान हुए विवादित बिजली खरीद समझौतों समेत कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के सभी मामलों की सतर्कता विभाग से जांच कराएगी.


बेईमान नेताओं का पर्दाफाश करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जांच अपने निजी स्वार्थों के लिए राजकोष लूटकर राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने में शामिल सभी लोगों की जिम्मेदारी तय करने के लिए की जाएगी. विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन बिजली क्षेत्र (2006-07 से 2020-21) पर श्वेत पत्र सदन के पटल पर रखने के बाद चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी सरकार के ऐसे सभी बेईमान नेताओं का पर्दाफाश करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी जिन्होंने बालू, परिवहन और मादक पदार्थ के विभिन्न माफियाओं से गलत तरीके से धन जुटाये.


दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
उन्होंने कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के सभी मामलों में शामिल दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहरायी. उन्होंने कहा कि इसी तरह मादक पदार्थ के धंधे में शामिल बड़ी मछलियों को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ें


Punjab Election 2022: क्या आम आदमी पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू में नजर आ रहा है मुख्यमंत्री पद का चेहरा?


Punjab News: सुनील जाखड़ ने उठाया आम आदमी पार्टी का मजाक, कहा- OLX पर तलाशे सीएम का चेहरा