Punjab Election: चन्नी बोले-बादल ने माफिया राज खड़ा किया, केजरीवाल और अमरिंदर पर भी साधा निशाना
पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बादल परिवार पर निशाना साधा और उन पर राज्य में 'माफिया राज खड़ा करने' और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर उन्हें 'सुरक्षित पनाहगाह' मुहैया कराने का आरोप लगाया है.
Punjab Election: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को बादल परिवार पर निशाना साधा और उन पर राज्य में 'माफिया राज खड़ा करने' और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर उन्हें 'सुरक्षित पनाहगाह' मुहैया कराने का आरोप लगाया. फाजिल्का में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चन्नी ने आरोप लगाया, ' ये बादल परिवार था, जिसने राज्य में माफिया राज को खड़ा किया, जिसने पंजाब के संसाधनों की खुली लूट की.'
अमरिंदर सिंह के कार्यकाल में भी जारी रहा
चन्नी ने आरोप लगाया कि अमरिंदर सिंह के कार्यकाल में भी ये सब जारी रहा लेकिन अब जनता की सरकार ने माफिया राज खत्म करने का संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री चन्नी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उन पर दिल्ली में कोई भी विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया.
जिला अस्पताल का उद्घाटन किया
इस अवसर पर चन्नी ने 100 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल और पांच करोड़ रुपये की लागत से स्थापित शहीद उधम सिंह बस टर्मिनल का उद्घाटन किया. उन्होंने सीमावर्ती जिले फाजिल्का में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की भी घोषणा की.
चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं
बता दें कि पंजाब में अगले साल के शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर पांच राज्यों में भी चुनाव होंगे. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. पंजाब में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के बीच है.
ये भी पढ़ें:
मोदी सरकार पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- 'वे समझते हैं बहुमत है तो कुछ भी कर सकते हैं'