Pathankot News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को ‘सत्ता का लालची बाहरी व्यक्ति’ करार दिया और उन पर पंजाब के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. पठानकोट के भोआ में केजरीवाल के खिलाफ हमला जारी रखते हुए, चन्नी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख को पंजाब के बारे में बहुत कम जानकारी है और वह किसी भी तरह से “सत्ता की अपनी लालसा को पूरा करना चाहते हैं.”


गुमराह कर रहे
पंजाब के मुख्यमंत्री ने गरीबों के प्रति "अदूरदर्शी मानसिकता" के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को आड़े हाथों लिया . चन्नी ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “केजरीवाल सत्ता के लालची बाहरी व्यक्ति हैं, जो पंजाब पर शासन करना चाहते हैं जिसके कारण वह पंजाबियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.”


बाहरी को शासन नहीं करने देंगे
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, "केजरीवाल एंड कंपनी" को एक बात याद रखनी चाहिए कि इतिहास इस बात का गवाह है कि पंजाबियों को अपनी जमीन और लोगों से प्यार है और वे कभी भी किसी बाहरी व्यक्ति को अपने राज्य पर शासन नहीं करने देंगे.उन्होंने आरोप लगाया, “बाहरी होने के अलावा, केजरीवाल एक अफवाह फैलाने वाले शख्स भी हैं, जो राज्य के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, लेकिन हर चीज में दखल देते हैं.”


बताया ओछी राजनीति
चन्नी के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि इस तरह की "ओछी" राजनीति राज्य में कभी सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में "विफल" रही है जबकि कांग्रेस लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही है. अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए चन्नी ने कहा, 'मुख्यमंत्री के तौर पर 'महाराजा' (अमरिंदर सिंह) ने मुझे इसलिए निशाने पर लिया, क्योंकि मैंने आम आदमी के मुद्दों को उठाया था.”


सांठगांठ का आरोप 
उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस एक "महाराजा" को हटाने और एक आम आदमी को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी देने का "क्रांतिकारी" निर्णय ले सकती है. शिअद , भाजपा और अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए चन्नी ने कहा कि वे पंजाब के लोगों के खिलाफ 'अपराध में भागीदार' हैं. उन्होंने दावा किया, “(नरेंद्र) मोदी, (सुखबीर सिंह) बादल और कैप्टन (अमरिंदर सिंह) की तिकड़ी ने राज्य के हितों को खतरे में डालने के लिए कृषि विरोधी कानून पारित करने में सांठगांठ की थी.”


Gautam Buddh Nagar : गौतम बुद्ध नगर जेल में कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा पालन, जेल सुपरिटेंडेंट बताया कैसी है तैयारी


MCD Election 2022: आप ने की 'MCD बदलाव अभियान' की शुरुआत, गोपाल राय बोले- दिल्ली को बीजेपी ने दिए '3 कूड़े के पहाड़ और भ्रष्टाचार' का अंबार