PSEB Result 2022: जालंधर के हजारा गांव में सरकारी स्कूल के बच्चों ने लिखी कामयाबी की दास्तान, जानें पूरा मामला
PSEB Result 2022: पीएसईबी के 12वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए हैं. इस बार जालंधर के हजारा गांव के एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने कम साधन में पढ़ लिखकर बारहवीं कक्षा में टॉप किया है.
![PSEB Result 2022: जालंधर के हजारा गांव में सरकारी स्कूल के बच्चों ने लिखी कामयाबी की दास्तान, जानें पूरा मामला Punjab, Children of a government school in Jalandhar's Hazara village have topped class XII by studying in less means PSEB Result 2022: जालंधर के हजारा गांव में सरकारी स्कूल के बच्चों ने लिखी कामयाबी की दास्तान, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/6e37f0391e1a752a74f430d19269dfd7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSEB Result 2022: इस मंगलवार को घोषित पीएसईबी के 12वीं के नतीजे में शहर से 11 किलोमीटर दूर स्थित हजारा गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने सफलता की कहानी लिखी है. इस स्कूल के 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले पांच बच्चे हैं, जो तमाम बाधाओं के बावजूद कामयाबी की कहानी लिखी है.
इन बच्चों ने किया टॉप
स्कूल की टॉपर गुरप्रीत कौर के पिता जंदू सिंघा के एक किसान हैं. गुरप्रीत को नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में 96.6% अंक मिले हैं वहीं दूसरा स्थान जसप्रीत सिंह (उसी स्ट्रीम में 96%) को गया है. उनके पिता बागवानी के समानों की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं.
नॉन मेडिकल में 93.6% अंक प्राप्त करने वाले मनजिंदर सिंह की मां सरकारी स्कूल में मिड डे मील वर्कर के रूप में काम करती हैं. मेडिकल स्ट्रीम में 93.3% के साथ टॉप करने वाली शेफाली के पिता प्रिंटिंग का काम करते हैं. वहीं गुरप्रीत कौर, जिन्होंने मानविकी में 93.2% प्राप्त किया है उनके पिता एक गुरुद्वारे में रागी जत्थे के एक भाग के रूप में कीर्तन करते हैं.
क्या कहा प्रिंसिपल नेो
प्रिंसिपल कुलदीप कौर ने कहा, हमारे स्कूल में कुछ छात्र बहुत ही होनहार थे जिनके पास पढ़ने के लिए बहुत कम साधन थे. ऐसे में हमारे स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों के लिए किताबें, ड्रेस, कॉपी, स्टेशनरी और अन्य सामान की आवश्यकता होने पर लाकर देते थे. वहीं बच्चों के परिवार वालों ने पढ़ने के लिए घर पर एक अच्छा, उत्साहजनक माहौल दिया.
ये भी पढ़ें-
Sangrur Bypoll Result: सीएम भगवंत मान के गढ़ संगरूर में अकाली दल के सिमरनजीत मान ने बनाई बढ़त, आप पिछड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)