Punjab News: पंजाब में 76 नए मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी सरकार, 14 अगस्त को CM भगवंत मान करेंगे उद्घाटन
Punjab: स्वतंत्रता दिवस की 76वीं सालगिरह पर भगवंत मान सरकार पंजाब में 76 और मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी. 14 अगस्त को CM मान इसका उद्घाटन करेंगे.
![Punjab News: पंजाब में 76 नए मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी सरकार, 14 अगस्त को CM भगवंत मान करेंगे उद्घाटन Punjab CM Bhagwant Mann 76 more Mohalla clinics Inauguration on Independence Day 2023 Punjab News: पंजाब में 76 नए मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी सरकार, 14 अगस्त को CM भगवंत मान करेंगे उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/873a94a9101b766b29f278f3deac4eef1691839420264489_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: स्वतंत्रता दिवस की 76वीं सालगिरह पर पंजाब की भगवंत मान सरकार आम जनता को बड़ी सौगात देगी. 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब में 76 और मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) का उद्घाटन करेंगे. फिलहाल अभी राज्य में 583 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे है. ऐसे में 76 नए क्लीनिक खुलने से पंजाब में कुल 659 मोहल्ला क्लीनिक हो जाएंगे. इसके साथ ही 40 सरकारी अस्पताल अपग्रेड किए जाएंगे.
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 40 सरकारी अस्पताल अपग्रेड किए जाएंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दे रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों ने आम आदमी क्लीनिक का लाभ उठाया है.
MAJOR Announcement ‼️
— AAP Punjab (@AAPPunjab) August 12, 2023
▶️ CM @BhagwantMann to dedicate
76 more #AamAadmiClinics on
76th anniversary of independence 🇮🇳
▶️ 583 Aam Aadmi Clinics are currently operational in Punjab. With 76 more, the tally would go up to 659
Healthcare Revolution in Punjab 🏥 pic.twitter.com/Mh0dWRtkpx
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर ने कहा कि केंद्र सरकार ने एनएचएम (NHM) का पैसा रोक दिया है. केंद्र सरकार ने पैसा रोक दिया है, हमारा काम नहीं रोक सकती. मोहल्ला क्लीनकों में राज्य सरकार का पैसा लगा है. अब मोहल्ला क्लीनिक सरकार अपने खर्च पर खोल रही है. आम आदमी क्लीनिक से अब तक 35 लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके हैं. आम आदमी क्लीनिक का शुभारंभ पिछले साल 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया था.
दिल्ली से हुई थी शुरुआत
आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली में की थी. केजरीवाल सरकार के इस कदम को काफी सराहा गया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनने के बाद यहां भी मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत की, जहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब में खुला ‘वुमन फ्रेंडली’ ठेका, विपक्ष के निशाने पर आई AAP सरकार, फिर ठेकेदार ने बताई ये वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)