Lok Sabha Elections: 'दिल्ली-पंजाब ने बदल दिया बस अब हरियाणा में देखना...', कुरुक्षेत्र की रैली में बोले सीएम भगवंत मान
Kurukshetra News: पंजाब के कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता को टिकट दिया है. उनके समर्थन में प्रचार करने के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम मान कुरुक्षेत्र पहुंचे.
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kuruksheta) में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब ने आप को चुना है अब केवल हरियाणा ही बचा है. हरियाणा में एक बार आप की सरकार आ जाए फिर आप यहां विकास के कार्य देखेंगे.
भगवंत मान ने कहा, ''पंजाब ने बदल लिया, दिल्ली ने बदल लिया, लेकिन बीच में हरियाणा रह गया. जब पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में एकसाथ आप की सरकार होगी तो आप विकास के काम देखना. आज से दो साल पहले इसी दिन रिजल्ट आया था और 16 मार्च को शपथ ग्रहण हुआ था."
उन्होंने आगे कहा, "खडकरकलां में कार्यक्रम था. शहीद भगत सिंह के गांव में हमने शपथ लिया था. कोई राजभवन या स्टेडियम में शपथ नहीं लिया था. हमने कहा कि भगत सिंह के सपने की जो आजादी है वह लोगों के घरों तक पहुंचाने का बीड़ा हमने उठा रखा है और हम उसे जारी रखेंगे.''
VIDEO | "Delhi and Punjab have chosen (AAP); only Haryana is left. You will see development works once AAP comes into power in Haryana, along with Delhi and Punjab," says Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann), addressing a public gathering in Kurukshetra, Haryana.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2024
(Full video… pic.twitter.com/St5gwYVpkF
जहां केजरीवाल जाते हैं बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाता है - भगवंत मान
इस चुनावी रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. मान ने इस दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''केजरीवाल जहां जाते हैं वहां बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाता है. काम नहीं करने देते. उनके पीछे ईडी लगा देते हैं. आठ बार समन भेजा गया है.'' मान ने इस दौरान साथ ही कहा कि पार्टी जहां भी उन्हें प्रचार के लिए भेजेगी वह जाएंगे.
हरियाणा में कांग्रेस और आप गठबंधन
हरियाणा में लोकसभा की 9 सीटें हैं. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में चुनावी गठबंधन किया है जिसके तहत कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जब आप को एक सीट दी गई है. यह कुरुक्षेत्र सीट है जहां से आप ने सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. सुशील गुप्ता राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. पार्टी ने उनकी जगह स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजा है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा दौरे पर MP सीएम मोहन यादव, कहा- ‘मोदी सरकार नहीं होती तो...’