पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि आम आदमी पार्टी ने दो पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित लोगों को पंजाब से आप का राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है. सीए मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आम आदमी पार्टी ने दो पद्म श्री पुरस्कार विजेता हस्तियों को राज्यसभा सदस्य के रूप में नामित कर रही है. एक वातावरण प्रेमी पद्म श्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल एक और पंजाबी संस्कृति के साथ देने वाले पद्म श्री विक्रमजीत सिंह साहनी हैं, इन दोनों को बधाई.
बता दें कि संत बलबीर सिंह सीचेवाल नदियों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जाने चाहते हैं. इन्होंने ही सुल्तानपुर लोधी में 160 किलोमीटर लंबी काली बेई नदी की सफाई का थी. साल 2007 में इन्होंने अकेले ही काली बेई नदी की सफाई शुरू की . जालंधर के किसान परिवार में जन्मे बाबा सीचेवाल कई सालों से नदियों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने की मुहिम चला रहे हैं और भारत सरकार ने साल 2017 में इन्हें पद्म श्री सम्मान से नवाजा था.
वहीं आप के दूसरे उम्मीदवार समाजसेवी विक्रमजीत सिंह साहनी ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कई सालों से सहनी समाज कल्याण के कार्यों से जुड़े रहे है. इतना ही नहीं उनको मॉरीशस के राष्ट्रपति, अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं. इन्होंने विश्व भर में पंजाबी संस्कृति का प्रचार किया है. कोविड-19 के समय विक्रमजीत साहनी ने पंजाब के गांवों में कोविड-19 टेस्टिंग क्लीनिक, एंबुलेंस और दो हजार से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद मुहैया कराई थी.
वहीं आप पंजाब ने ट्वीट कर लिखा- पर्यावरणवादी और सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल जी, पद्मश्री विक्रमजीत सिंह साहनी जी को पंजाबी संस्कृति के लिए उनकी सेवाओं के लिए राज्य सभा में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया गया है। पर्यावरण और संस्कृति के प्रति दोनों व्यक्तित्वों की सद्भावना पंजाब के लिए मददगार होगी.