Punjab News: सरहद पर शहीद होने वाले जवानों के परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की आर्थिक मदद, CM मान का एलान
Kargil Vijay Diwas: कारगिल दिवस के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एलान किया है किया कि पंजाब सरकार शहीद जवानों के परिवार की 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कारगिल दिवस के मौके पर शहीदों के लिए एक बड़ा एलान किया है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि सरहद पर जान गंवाने वाले जवान के परिवार को 1 करोड़ रुपये सहायता राशि के तौर पर देंगे. सीएम मान ने कहा कि हालांकि यह सैनिकों के बलिदान के बराबर नहीं है लेकिन परिवार को आर्थिक तंगी न आए इसलिए हम उन्हें 1 करोड़ रुपये की राशि देंगे.
वहीं सीएम भगवंत मान ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम अपने वीर सेना के जवानों का तोहफा कभी नहीं दे सकते. देश के लिए हमारे शहीदों का बलिदान हमारी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता का प्रतीक है. भारतीय सैनिकों ने इस युद्ध के दौरान बलिदान, वीरता और वीरता की एक अभूतपूर्व कहानी लिखी थी.
सीएम ने कहा कि सभी बाधाओं के बावजूद भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों को हरा दिया, जिन्होंने जुलाई 1999 में कारगिल क्षेत्रों में घुसपैठ की थी. सीएम भगवंत मान ने कहा कि "भारतीय सैनिकों द्वारा प्रदर्शित अद्वितीय बहादुरी और वीरता को दुनिया के इतिहास में शायद ही कोई समानता मिलती है." इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ के बोगनविलिया गार्डन में युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया और कारगिल ऑपरेशन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पंजाब के वीर सपूतों को सलामी दी.
Punjab News: दिल्ली और पंजाब सरकार की तैयारी, पराली नहीं जलाने पर किसानों को देंगे प्रोत्साहन राशि