Punjab Government Job: CM भगवंत मान ने किया पुलिस में 2503 पदों पर भर्ती का ऐलान, इसी महीने होगी परीक्षा, यहां जाने डेट
Punjab News: इस भर्ती के जरिए दो हजार 503 पदों पर भर्तियां करेगी. उम्मीदवार का चयन ओएमआर पर आधारित लिखित परीक्षा के आधार किया जाएगा. पुलिस में भर्ती की परीक्षा 14, 15, 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है.राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस विभाग में होने वाली भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि युवाओं को रोजगार देना हमारा पहला लक्ष्य है.उन्होंने कहा है कि पंजाब पुलिस में सभी भर्तियां योग्यता के आधार पर,बिना किसी रिश्वत या सिफारिश के की जाएंगी.सरकार ने जिन पदों पर भर्ती की परीक्षा की तारीख घोषित की है, उनमें कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और एसआई के पद शामिल हैं.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्या कहा है
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को एक ट्वीट में लिखा, '' युवाओं को रोजगार देना हमारा पहला लक्ष्य है. हाल ही में हमने ने 4374 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए थे. अब हम पुलिस विभाग में नई भर्तियां करने जा रहे हैं. इसका विवरण मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ. सभी भर्तियां योग्यता के आधार पर, बिना रिश्वत या सिफारिश के की जाएगी .''
युवाओं को रोजगार देना हमारा पहला लक्ष्य है।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 6, 2022
हाल ही में हमने ने 4374 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए थे। अब हम पुलिस विभाग में नई भर्तियां करने जा रहे हैं जिसका विवरण मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ। सभी भर्तियां योग्यता के आधार पर, बिना रिश्वत या सिफारिश के की जाएगी । https://t.co/15dTF2c00G pic.twitter.com/2VDaeoSRtq
इस भर्ती के जरिए कांस्टेबल,हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती की जाएगी. आपको बता दें कि सरकार इस भर्ती के जरिए दो हजार 503 पदों पर भर्तियां करेगी. उम्मीदवार का चयन ओएमआर पर आधारित लिखित परीक्षा के आधार किया जाएगा. पुलिस में भर्ती की परीक्षा 14, 15, 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
कब आयोजित की जाएगी परीक्षा
कांस्टेबल के 1156 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 14 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से 12 बजे दोपहर तक आयोजित की जाएगी, वहीं हेड कांस्टेबल के 787 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 15 अक्तूबर को होगी.इसका पहला पेपर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर उसी दिन शाम तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा.वहीं सब इंस्पेक्टर के 560 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 16 अक्तूबर को कराई जाएगी. इसका पहला पेपर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पेपर की परीक्षा उसी दिन शाम तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी.
इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र या एडमिट कार्ड पंजाब पुलिस की ऑफिशियली वेबसाइट (punjabpolice.gov.in) पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Punjab News: शादी के बंधन में बंधेंगी पंजाब से आप की विधायक नरिंदर कौर भराज, जानिए कैसा रहा है सफर
Punjab News: पंजाब में जीएसटी संग्रह में 22.6% की वृद्धि, 6 महीने में पार किया 10 हजार करोड़ का आंकड़ा