Punjab Sugarcane Price Hike: पंजाब की सरकार ने गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers)के लिए एक बड़ा फैसला लिया. गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने गन्ने (Sugarcane) की कीमत में 20 रुपये प्रति क्विंटल के दाम बढ़ाने का एलान किया. अब पंजाब में गन्ने की कीमत 380 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगी. पंजाब विधानसभा के सत्र के दौरान सदन में संबोधन करते सीएम भगवंत मान ने किसानों को यह तोहफा दिया.
सीएम भगवंत मान ने पंजाब विधान सभा के सत्र के दौरान सदन में संबोधन करते हुए कहा कि आगामी पिड़ायी सीजन से किसानों को गन्ने का स्टेट ऐग्रीड प्राइस (SAP) प्रति क्विंटल 20 रुपये अधिक मिलेगा. जिससे गन्ने का रेट 360 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ा कर 380 रुपए प्रति क्विंटल हो गया. इस फैसले से सरकार खजाने में से सालाना 200 करोड़ रुपये अधिक खर्चेगी.
सीएम भगवंत मान ने विभानसभा में कहा कि "राज्य में किसान गन्ने की खेती तो करना चाहते हैं परंतु पिछले समय में उपयुक्त मूल्य न मिलने और फसल की समय पर अदायगी न होने के कारण किसानों ने गन्ने की फसल से मुंह मोड़ लिया था. इस समय पर पंजाब में 1.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में ही गन्ने की फसल होती है जबकि राज्य की चीनी मिलों की कुल क्षमता 2.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल के गन्ने की पिड़ायी करने की है. इस कारण मैं गन्ना उत्पादकों की आय में विस्तार करने के लिए गन्ने का भाव बढ़ाने का ऐलान करता हूं."
इससे साथ ही सीएम मान ने सदन में बताया कि कहा कि सहकारी चीनी मिलों ने पहले ही किसानों का पूरा बकाया चुका दिया है, लेकिन दो प्राइवेट चीनी मिलों ने अभी तक बकाया भुगतान नहीं किया है. इन प्राइवेट मिलों के मालिक देश छोड़कर भाग गए हैं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए उनकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Punjab: पराली जलाने का मामला, केंद्र ने पंजाब सरकार को एक्शन प्लान बनाने को कहा
Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा में मान सरकार ने साबित किया विश्वास मत, पक्ष में 93 वोट