पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को राज्य के वित्त विभाग को निर्देश दिया कि वह परिवहन निगम के ड्राइवर मंजीत सिंह के परिवार को तुरंत 50 लाख रुपये का मुआवजा जारी करे. ड्राइवर मंजीत सिहं पंजाब रोडवेज की बस चलता थे और इनकी साल 2020 में कोविड के बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. सीएम भगवंत मान ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी ही, भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा- कोरोना में महाराष्ट्र से तीर्थयात्रियों को लाने के दौरान जान गंवाने वाले पीआरटीसी चालक मंजीत सिंह के परिवार की मांग को पूरा करते हुए वित्त विभाग को 50 लाख रुपये जारी करने का निर्देश दिया है.


साल 2020 में 26 अप्रैल को पीआरटीसी ड्राइवर मंजीत सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी. जिसके बाद पंजाब की पिछली कांग्रेस सरकार ने मंजीत सिंह के परिवार को 10 लाख रुपये दिए . मंजीत सिंह लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के नांदेड़ में हजूर साहिब से फंसे सिख तीर्थयात्रियों को पंजाब लाने के लिए विशेष ड्यूटी पर थे. कोविड के समय हुई मौत के बाद भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने  बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें मंजीत सिंह के परिवार को मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की गई थी.


Punjab: बीएसएफ ने पंजाब में मार गिराए पाकिस्तान के ड्रोन, ड्रग्स तस्करी की कोशिश नाकाम


बता दें कि ड्राइवर मनजीत सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये के मुआवजा के बारे में आप सरकार ने हाल ही मैं पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों में भी कहा था. AAP के चुनाव पूर्व वादों में से एक था और मान सरकार ने अब इसे पूरा किया है. पंजाब की मान सरकार की इस वादे को लेकर काफी तारीफ भी की जा रही है.