Bhagwant Mann in Ludhiana: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को केंद्र सरकार से शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) और करतार सिंह सराभा (Kartar Singh Sarabha) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने की अपील की. सीएम भगवंत मान ने लुधियाना (Ludhiana) से करीब 30 किलोमीटर दूर सराभा गांव (Sarabha Villgae) में करतार सिंह सराभा की पुण्यतिथि पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से यह मांग की.
सीएम मान ने कहा कि शहीद भगत सिंह, करतार सिंह सराभा, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भारत रत्न से सम्मानित करने से ही इस सम्मान की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से करतार सिंह सराभा को 'राष्ट्रीय शहीद' का दर्जा देने का भी अपील की. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस मामले को केंद्र सरकार के सामने उठाएगी. सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों से मोहाली हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार पहले ही अधिसूचना जारी कर चुकी है.
हलवारा हवाई अड्डे पर जल्द ही टर्मिनल भवन का काम होगा पूरा: सीएम मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि शहीदों की विरासत को बनाए रखने के लिए हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही हलवारा हवाई अड्डे पर टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य पूरा करेगी. 161 एकड़ में करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Punjab: नायब तहसीलदार परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह गिरफ्तार, लाखों रुपये की करता था हेराफेरी
सीएम मान बोले- खेलों को बढ़ावा देने की हो रही है कोशिश
सीएम ने कहा कि पंजाब सराभा के विजन के अनुरूप खुद का निर्माण करने के लिए बाध्य है, जिन्हें 1915 में ब्रिटिश सरकार ने मार डाला था, जब वे केवल 19 साल के थे. उन्होंने यह भी कहा कि सराभा में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 'स्कूल ऑफ ऐमिनेंस' के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने सराभा का जिक्र करते हुए कहा कि यह युवा शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं की ऊर्जा को दिशा देने के लिए राज्य भर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
शहीद करतार सिंह सराभा के पैतृक घर भी गए सीएम
सीएम भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना में गुरुवार को समाप्त होने वाला खेल आयोजन 'खेडां वतन पंजाब दियां' इस दिशा में एक कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि इस समय राज्य में नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें ओलंपिक के लिए तैयार करना जरूरी है. अपने संबोधन से पहले मुख्यमंत्री मान शहीद करतार सिंह सराभा के पैतृक घर भी गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.