चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ( CM Bhagwant Mann) ने सोमवार को लोगों को दिवाली और बंदी छोर दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने गांव के गरीबों को समृद्ध बनाने में मदद करने के लिए 'हरित' के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा करने और 'दीया' से बने मिट्टी के बर्तन खरीदने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने 1619 में छठे गुरु, गुरु हरगोबिंद और उनके साथ 52 अन्य राजकुमारों की जेल से रिहाई के अवसर पर ऐतिहासिक बंदी छोर दिवस पर लोगों, विशेष रूप से सिखों को हार्दिक बधाई दी.


भगवंत मान ने क्या अपील की है


एक भावनात्मक अपील में, मान ने पूछा कि इस दिवाली हमें कुलियों द्वारा बनाए गए 'दीयों' का उपयोग करना चाहिए. यदि मिट्टी के दीए जैसे उत्पादों का उपयोग किया जाता है, तो इससे गरीबों को समृद्ध होने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने का भी आह्वान किया है ताकि लोग पूरी धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ रोशनी के इस त्योहार को मना सकें. उन्होंने कहा कि आग की घटनाओं को रोकने के लिए सभी सावधानियां बरती जानी चाहिए. ऐसी कोई दुर्घटना होने पर जान-माल की क्षति को कम से कम करने का प्रयास किया जाना चाहिए. भगवंत मान ने दिवाली की रात अस्पतालों को चौकस रहने को कहा है.


पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने लोगों को दिवाली की बधाई दी है. राज्यपाल ने कहा, प्रकाश का त्यौहार बुराई पर जीत लाए, भाईचारे को मजबूत करे और हमें स्वच्छ, विकसित आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में ले जाए.


राज्य कर्मचारियों को तोहफा


इससे पहले भगवंत मान सरकार ने 21 अक्तूबर को राज्य कर्मचारियों को दीपावली का एक बड़ा गिफ्ट दिया था. मान सरकार ने कर्मचारियों का छह फीसद डीए बढ़ाने का फैसला किया था. इसके साथ ही पंजाब सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली का भी फैसला किया था. मान कैबिनेट ने पुरानी पेंशन की बहाली को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी थी. इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा. मान ने इस फैसले को कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट बताया है.


ये भी पढ़ें


Diwali 2022: मोहाली में जलाया गया दुनिया का सबसे बड़ा दीपक, विश्व शांति के के लिए 10 हजार लोगों ने किया तेल दान