Punjab Politics: सीएम भगवंत मान का विपक्ष पर जोरदार हमला, कहा- सांप्रदायिक आग में रोटियां सेकने का सपना नहीं होने देंगे पूरा
सीएम भगवंत मान ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा सांप्रदायिक आग का तंदूर बनाकर उसमें विरोधियों को अपनी रोटियां पकाने का सपना कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा.
![Punjab Politics: सीएम भगवंत मान का विपक्ष पर जोरदार हमला, कहा- सांप्रदायिक आग में रोटियां सेकने का सपना नहीं होने देंगे पूरा punjab cm bhagwant mann attack on opposition ahead of ajnala violence khalistani issue Punjab Politics: सीएम भगवंत मान का विपक्ष पर जोरदार हमला, कहा- सांप्रदायिक आग में रोटियां सेकने का सपना नहीं होने देंगे पूरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/dc292574b20152d36e1ea71ae7936fe81677910546075449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर एक बार फिर विपक्ष पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा- मुझे पंजाब के बारे में पल-पल की जानकारी है. पंजाब को सांप्रदायिक आग का तंदूर बनाकर उसमें विरोधियों को अपनी रोटियां पकाने का सपना कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा. सीएम मान ने कहा मैं पंजाब के 3 करोड़ शांतिप्रिय लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि पंजाब के आपसी भाईचारे को बुरी नजर से देखने की हिम्मत किसी में भी नहीं है.
विपक्ष पर पहले भी साधा था निशाना
वही आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी सीएम भगवंत मान ने अजनाला हिंसा और खालिस्तान के मुद्दे को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाये जाने पर भी विपक्ष पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कुछ हजार लोगों को पूरा पंजाब नहीं माना जा सकता, पंजाब में कुछ ऐसे लोग है जिनकी दुकानें विदेशों से होने वाली फंडिंग से चलती है. वही एक ट्वीट के जरिए अमृतपाल सिंह का नाम लिए बिना उसपर भी निशाना साधा गया था. सीएम मान ने कहा था कि गुरु ग्रंथ साहिब जी को ढाल बनाकर पुलिस थानों तक ले जाने वाले पंजाब और पंजाबियत का वारिस कहलवाने के काबिल नहीं हैं.
ड्रोन को लेकर भी बोले थे सीएम
सीएम मान ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में भेजे जाने वाले ड्रोन को लेकर कहा था कि पंजाब से ढाई गुणा ज्यादा बड़ा बॉर्डर होने के बाद राजस्थान में ड्रोन नहीं भेजे जाते, क्योंकि उनके आका सिर्फ पंजाब को डिस्टर्ब करना चाहते है. उन्होंने कहा था कि पंजाब ऐसे डिस्टर्ब होने वाला नहीं है. पंजाब में अमन- भाईचारा कायम है.
गृह मंत्री शाह से सीएम की मुलाकात
बीते गुरुवार को सीएम मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी दिल्ली में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान बॉर्डर पर ड्रोन और ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा की गई थी. सीएम मान ने ट्वीट कर इस मुलाकात की खुद जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें: Ajnala Incident News: अजनाला हिंसा को लेकर अंतिम चरण में पुलिस की जांच, खंगाले गए वीडियो और फोटो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)