Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुलाई आप विधायकों की बैठक, कई मुद्दों पर होगी बात
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सोमवार को आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की है. इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सोमवार को आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक को लेकर विधायकों का कहना है कि वह पंजाब में आप सरकार के एक महीने पूरे होने पर जनता से लिया गया फीडबैक मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शेयर करेंगे. इसके साथ ही विधायकों का कहना है कि वह जमीनी स्तर पर लोगों को प्रशासन में बदलाव दिखाने के लिए कुछ समय का और इंतजार कर रहे हैं.
इस बैठक से पहले आप विधायक प्रदेश की जनता से फीडबैक लेकर आए हैं. पंजाब की जनता के सभी मुद्दों को सीएम भगवंत मान के सामने आप विधायक रखेंगे. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब की जनता ने उन्हें बहुत ही उम्मीद के साथ सरकार बनाने का मौका दिया है. सीएम भगवंत मान सोमवार को किसान संगठनों के साथ प्रदेश के गिरते जल स्तर, धान की बुआई के दौरान पीक पर आने वाली बिजली की मांग को लेकर बैठक की है.
CM Bhagwant Mann का अहम फैसला, पिछली सरकारों के दौरान खर्च हुए पैसे की होगी जांच
हाल ही पंजाब सरकार ने प्रदेश में 1 जुलाई 2022 से 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है. इसके साथ ही 2 किलोवाट तक का इस्तेमाल करने वालों के 31 दिसंबर 2021 तक के बिल माफ भी करने का ऐलान किया है. इस घोषणा को करने के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा था कि एक जुलाई से हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. हम अपनी दी हुई गारंटी पूरी करते हैं और पंजाब की जनता को दी गई बाकी गारंटिया भी हम एक-एक कर के पूरी करेंगे. अब जनता का पैसा जनता की सहूलियत पर खर्च किया जाएगा.