Amritsar News:  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को अगले साल मार्च में अमृतसर में होने वाली जी-20 बैठक की तैयारियों की समीक्षा की. बता दें कि जी-20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रीयों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएस और यूरोपीय संघ (EU) शामिल हैं.


भारत को सालभर के लिए मिलेगा अध्यक्षता का मौका
बता दें कि 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 यानी एक वर्ष के लिए जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका मिलेगा, उम्मीद जताई जा रही है भारत साल भर में देश भर में इसकी 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी करेगा. जी-20 की पंजाब में होने वाली बैठक की तैयारियों को लेकर सीएम मान ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें  कार्यक्रम की मेजबानी करने का अवसर मिला है, यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें प्रमुख देशों द्वारा शिक्षा पर विचार-विमर्श किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आयोजन को सफल बनाने के  लिए हमें व्यापक प्रबंध करने होंगे.


कार्यक्रम के आयोजन के लिए पंजाब ने की ये तैयारियां
मान ने कहा कि हम इसके लिए अमृतसर को पांच प्रमुख सेक्टरों में विभागित करेंगे, इन सेक्टरों में नागरिक और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. शिखर सम्मेलन के दौरान ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे.


सीएम मान ने ने कार्यक्रम की प्रति दिन की व्यवस्था की निगरानी के लिए मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, हरभजन सिंह, हरजोत सिंह बैंस और अनमोल गगन मान को शामिल करते हुए एक कैबिनेट उप-समिति का भी गठन किया. मान ने मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ की अध्यक्षता में आयोजन के सुचारू और परेशानी मुक्त संचालन में कैबिनेट उप-समिति की सुविधा के लिए  एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का भी गठन किया.


यह भी पढ़ें:


Punjab: मान सरकार का दिवाली गिफ्ट, पंजाब में न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी को मंजूरी, जानें- कितना इजाफा हुआ?


Punjab News: पंजाब कांग्रेस का राज्य में प्रदर्शन, मंत्री सरारी की गिरफ्तारी और बर्खास्त करने की मांग की