Punjab News: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (Bhagwat Mann) ने सोमवार को गुरु नानक स्टेडियम में 3600 सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया. भगवंत मान ने 3600 सफाई कर्मचारियों को पर्मानेंट जॉब का लेटर दिया. गुरु नानक स्टेडियम में दो सफाई कर्मियों दीपल कुमार और मोनिका को सांकेतिक तौर पर पत्र सौंप कर इस मुहिम की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
सांकेतिक तौर पर दिए गए पत्र
आगे उन्होंने कहा कि म्यूंसिपल कॉर्पोरेशन के साथ तकरीबन 3600 सफाई कर्मचारी, सफाई मित्र ठेके पर काम कर रहे हैं, जिनकी सेवाओं को अब पंजाब सरकार द्वारा पक्का कर दिया गया है. भगवंत मान ने कहा कि यह मुहिम आज सांकेतिक तौर पर शुरू की गई है. बचे कर्मचारियों को भी आने वाले दिनों में सेवाएं पक्की करने के पत्र जारी कर दिए जाएंगे.
Independence Day 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में किया ध्वाजारोहण, आजादी पर कही यह बात
लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट की नई वेबसाइट भी लॉन्च
इस दौरान भगवंत मान ने लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट की नई वेबसाइट भी लॉन्च की. सीएम मान ने कहा कि इस वेबसाइट पर लोग अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करवा सकेंगे. जिसके बाद वह घर बैठे-बैठे इन शिकायतों पर हुई कार्यवाही पर नजर रख सकेंगे और रिपोर्ट ले सकेंगे. इस वेबसाइट के द्वारा लोग पी.सी.सी. रिपोर्ट, एफ.आई.आर. डाउनलोड, सभी अधिकारियों, थाना प्रमुखों और अन्यों के संपर्क नंबर भी हासिल कर सकेंगे.
मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर राज्य के लोगों को 75 'आम आदमी क्लीनिक' समर्पित किए. सीएम मान ने गुरु नानक स्टेडियम में हुए समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए कहा कि ये मोहल्ला क्लीनिक मरीजों को मुफ्त में दवा देने के अलावा लगभग 100 प्रकार के टेस्ट मुफ्त में करेंगे. गुरु नानक स्टेडियम में सरकारी कार्यक्रम में राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद सीएम मान ने एक अलग कार्यक्रम में एक क्लीनिक का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी पार्टी ने एक चुनावी वादा पूरा कर दिया है.