Punjab News: सीएम भगवंत मान ने जताया अमेरिका में सिख परिवार की हत्या पर दुख, कहा - खबर सुनकर.....
Bhagwant Mann On California Case: कैलिफोर्निया में हुई सिख परिवार की हत्या पर सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट किया और कहा कि, ये खबर बहुत ही दुखी करने वाली है.
![Punjab News: सीएम भगवंत मान ने जताया अमेरिका में सिख परिवार की हत्या पर दुख, कहा - खबर सुनकर..... Punjab CM Bhagwant Mann expressed grief over the killing of Sikh family in America Punjab News: सीएम भगवंत मान ने जताया अमेरिका में सिख परिवार की हत्या पर दुख, कहा - खबर सुनकर.....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/ee971618fb606a40e5a65d8596d5f4a41665044306295276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार को अमेरिका में चार सिख परिवार के सदस्यों की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि, इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. आपको बता दें कि अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में किडनैप हुए भारतीय मूल के 4 लोगों के शव बरामद किए गए है. मृतकों में आठ महीने की मासूम बच्ची भी शामिल है. वहीं मृतकों की पहचान 36 साल के जसदीप सिंह, 27 साल की जसलीन कौर, उनकी आठ महीने की बच्ची आरोही और बच्चे के चाचा 39 साल अमनदीप सिंह के रूप में हुई है. सिख परिवार पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा ब्लॉक के हरसी पिंड का रहने वाला था.
सीएम भगवंत मान ने घटना पर जताया दुख
इस घटना को लेकर सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट किया और कहा कि, California में 4 भारतीयों के अपहरण और हत्या की खबर आई, जिसमें 8 महीने की बच्ची का भी कत्ल हुआ है..ये ख़बर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ दुख साझा करता हूं. साथ ही केंद्रीय विदेश मंत्री @DrSJaishankar से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील करता हूं.
सुखबीर सिंह बादल ने कही ये बात
इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी परिवार के चार सदस्यों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि, 8 महीने की बच्ची औऱ उसके परिवार की हत्या दुनिया भर में सदमे और चिंता का विषय है. मैं @ डॉ एस जयशंकर से अमेरिकी प्रशासन के साथ भारतीयों की सुरक्षा और सुरक्षा का मुद्दा उठाने का आग्रह करता हूं.
Punjab News: शादी के बंधन में बंधेंगी पंजाब से आप की विधायक नरिंदर कौर भराज, जानिए कैसा रहा है सफर
हत्यारों को मिले कड़ी सजा – कुलदीप सिंह
वहीं पंजाब भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवार के परिजनों को साथ होने का भरोसा जताया. कैबिनेट मंत्री ने कैलिफोर्निया राज्य के गवर्नर और अमेरिका में मर्सिड काउंटी के मेयर से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी. उन्होंने ये भी अपील की है कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह के जघन्य अपराध ना कर सके.
Punjab News: पंजाब में जीएसटी संग्रह में 22.6% की वृद्धि, 6 महीने में पार किया 10 हजार करोड़ का आंकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)