Punjab News: मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद भगवंत मान (Bhagwant Mann) पहली बार पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला (Punjab University, Patiala)  पहुंचे. यहां  सीएम भगवंत मान ने कहा कि धन की कमी से जूझ रहे विश्वविद्यालय को कर्ज में नहीं छोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि मान के पूर्ववर्ती चरणजीत सिंह चन्नी ने विश्वविद्यालय के बकाया बैंक ऋण को माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन मौजूदा सीएम ने अपने दौरे के दौरान इस बारे में कुछ नहीं कहा.


शिक्षकों की सभी लंबित समस्याएं दूर की जाएंगी- मान


सीएम मान यहां गुरु तेल बहादुर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. दरअसल यहां पंजाबी फिल्म व टीवी एक्टर्स एसोसिएशन और यूनिवर्सिटी ने तीन दिवसीय पंजाबी सिनेमा, टेलीविजन और थियेटर को लेकर मेगा शो आयोजित किया था. इसी कार्यक्रम के अंतिम दिन मान यहां पहुंचे थे. इस दौरान सीएम ने कहा कि, ”विश्वविद्यालय को वित्तीय बोझ में नहीं छोड़ा जाएगा. शिक्षकों की सभी लंबित समस्याओं का समाधान किया जाएगा. किसी भी शिक्षक को अपनी मांग पूरी करवाने के लिए पानी की टंकियों के ऊपर चढ़ने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. वे विशेष रूप से शिक्षण कार्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे. ”



पंजाबी विश्वविद्यालय को कर्ज से मुक्त किया जाएगा- सीएम मान


सीएम ने कहा कि, “हमारे किसानों पर कर्ज़ हैं, इंडस्ट्रियलिस्ट भी कर्ज़े में डूब जाते हैं, कार के लिए भी हम कभी लोन ले लेते हैं, लेकिन बड़ा दुख हुआ सुन कर कि हमारी विद्या भी कर्ज़ तले दबी है? मैं आज गारंटी देता हूं, जल्द ही हमारी पंजाबी यूनिवर्सिटी कर्ज़ा मुक्त होगी..” उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि वे विदेश ना जाएं. अब पंजाब में ही रोजगार का सृजन किया जाएगा.



सीएम ने कई हस्तियों को सम्मानित किया


सीएम भगवंत मान ने इस दौरान प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मनमोहन सिंह, प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता योगराज सिंह, गुग्गू गिल और विजय टंडन, गायक मोहम्मद सादिक और सुरिंदर शिंदा और फिल्म निर्माता-सह-निर्देशक स्मीप कांग को भी सम्मानित किया.


ये भी पढ़ें
Gurugram News: मानेसर में कंपनी से निकाले जाने पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन,123 गिरफ्तार


Petrol Diesel Price Today 30 March: आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, पिछले 9 दिनों में 8वीं बार बढ़े दाम, जानें दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या हैं नए रेट