Punjab News: भगवंत मान सरकार ने प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीदने का किया एलान, केजरीवाल बोले- 'प्राइवेट से ज्यादा सस्ती बिजली बना कर दिखाएंगे'
सीएम भगवंत मान ने थोड़ी देर पहले ट्वीट कर जानकारी दी कि पंजाब सरकार एक प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीदने जा रही है. सीएम ने बताया की अगर नियत साफ हो तो सब कुछ संभव है.
Punjab News: पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार आय दिन नई-नई घोषणा कर लोगों को खुश करने में लगी है. सीएम भगवंत मान ने थोड़ी देर पहले ट्वीट कर जानकारी दी कि पंजाब सरकार (Punjab Government) एक प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीदने जा रही है. सीएम ने बताया की अगर नियत साफ हो तो सब कुछ संभव है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए भगवंत मान के इस फैसले की तारीफ की है.
प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीद रही है मान सरकार
थर्मल प्लांट (Thermal Plant) खरीदने की खुशखबरी साझा करते हुए भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने लिखा, 'खुशखबरी..पंजाब सरकार पंजाब में एक प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीदने जा रही है. नीयत साफ हो तो सब कुछ हो सकता है. इंकलाब जिंदाबाद'. जिस पर केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अभी तक बाकी पार्टियों की सरकारें सरकारी महकमों को ये कहकर प्राइवेट करती थीं कि बहुत घाटा हो गया, सरकार से चल नहीं रहा, इस लिये प्राइवेट कर रहे हैं. दिल्ली में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को शानदार चलाने के बाद अब पंजाब में प्राइवेट थर्मल प्लांट को हमारी सरकार खरीद रही है. प्राइवेट से ज्यादा सस्ती बिजली बना कर दिखाएंगे.
अब पंजाब में मिलेगी सस्ती बिजली
बता दें कि, 29 जून को मान सरकार ने जनता को खुश करने के लिए एक और फैसला लिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि लोगों के हजारों करोड़ रुपये हड़पने वाली पर्ल ग्रुप कंपनी की जमीन अब सरकार जब्त करेगी. पंजाब सरकार के अनुसार पर्ल ग्रुप की सभी संपत्तियों को सरकार ने अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद नीलामी करके लोगों को उनके पैसे वापस किए जाएंगे.
दिल्ली सरकार के नक्शे कदम पर मान सरकार
प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीदने के पीछे भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) की मंसा सस्ती बिजली बनाने का है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सस्ती बिजली देने का वादा करते हैं, दिल्ली सरकार की राह पर चलते हुए भगवंत मान की सरकार भी आपने लोगों को कम पैसे में बिजली देगी.