CM Bhagwant Mann On Agnipath Scheme: पंजाब विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में मंगलवार को चर्चा के दौरान सीएम भगवंत मान ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सर्वदलीय प्रस्ताव लाने का वादा किया है. अग्निपथ योजना की खिलाफत करने की मांग कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप बाजवा ने भी की है. भाजपा विधायक अश्विनी शर्मा ने इस कदम का विरोध किया है. शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन को गुमराह किया जा रहा है. वहीं ट्रेजरी बेंच और शर्मा के बीच तीखी बहस हुई.


दरअसल सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम सैनिकों को किराए पर नहीं रख सकते. केवल 21 साल की उम्र में हम उन्हें पूर्व सैनिक कैसे बना सकते हैं? वे कठोर परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं, राजनेता कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, केवल सैनिक होते हैं, जनता जो सेवानिवृत्त होती है. हमें किराए पर सेना की आवश्यकता नहीं है, अग्निपथ योजना वापस लेनी चाहिए.


Punjab News: संगरूर में प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार पर सीएम मान का बड़ा हमला, कहा- कई अंदर गए, कुछ की तैयारी


पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का पहला बजट सोमवार को पेश किया. सत्ता में आने के मात्र 30 महीने बाद ही सरकार को बजट पेश करने का मौका मिल गया. अपने चुनावी वादे के अनुसार, सरकार ने बजट में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया. इसके अलावा सरकार ने शिक्षा के बजट में भी बढ़ोत्तरी की है.



 Sangrur Bypoll Result: सीएम भगवंत मान के गढ़ संगरूर में अकाली दल के सिमरनजीत मान ने बनाई बढ़त, आप पिछड़ी